Edited By Nitika, Updated: 14 Dec, 2022 10:25 AM

बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत हो गई। 5 लोगों की देर रात मौत हुई थी जबकि 2 लोगों ने सुबह -सुबह दम तोड़ दिया। साथ ही 5 अन्य लोगों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।
छपराः बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत हो गई। 5 लोगों की देर रात मौत हुई थी जबकि 2 लोगों ने सुबह -सुबह दम तोड़ दिया। साथ ही 5 अन्य लोगों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। वहीं इस घटना के बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, छपरा जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में 7 लोगों की संदिग्ध मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि 12 लोगों ने शराब पी थी, जिनमें से 7 की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। हालांकि प्रशासन जहरीली शराब पीने से मौत की पुष्टि नहीं कर रहा है।

बता दें कि जहरीली शराब पीने से मृत एक व्यक्ति की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला गांव निवासी वकील सिंह का पुत्र संजय सिंह मशरक थाना क्षेत्र निवासी यदु सिंह का पुत्र कुणाल कुमार, गणेश राम का पुत्र हरेंद्र राम, विचेंद्र राम एवं इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला गांव निवासी विजेंद्र कुमार सिन्हा का 38 वर्षीय पुत्र अमित रंजन शामिल हैं, जिसमें अमित की मौत छपरा सदर अस्पताल में उपचार के क्रम में हुई है।