Edited By Ramanjot, Updated: 06 Mar, 2025 03:56 PM

7th Pay Commission: सरकार हर साल दो बार (1 जनवरी और 1 जुलाई) महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी करती है। हालांकि इसकी अधिकारिक घोषणा कुछ समय बाद होती है। इस बार साल का पहला महंगाई भत्ता मार्च में लागू हो सकता है। खबर है कि सरकार होली से...
7th Pay Commission: अगले हफ्ते केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) और पेंशनभोगियों (Pensioners) को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। दरअसल, केंद्र सरकार (Central government) होली से पहले महंगाई भत्ता (DR) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। इससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी (Salary) और पेंशनर्स की पेंशन (Pension) में जबरदस्त इजाफा होगा।
महंगाई भत्ते में होगी 3 फीसदी की बढ़ोतरी ।। Dearness Allowance
सरकार हर साल दो बार (1 जनवरी और 1 जुलाई) महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी करती है। हालांकि इसकी अधिकारिक घोषणा कुछ समय बाद होती है। इस बार साल का पहला महंगाई भत्ता मार्च में लागू हो सकता है। खबर है कि सरकार होली से पहले डीए में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार सरकार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू मानी जाएगी। वहीं 3 फीसदी की बढ़ोतरी होने से DA और DR 56% तक पहुंच जाएगा।
यह भी पढ़ें- 8th pay commission: पहले से लेकर 7वें वेतन आयोग तक कितनी बढ़ी थी सैलरी? एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल
बता दें कि पिछले साल भी अक्टूबर के पहले सप्ताह में महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ोतरी की गई थी। लेकिन इसे लागू 1 जुलाई से माना गया था। तब डीए बढ़कर 50 फीसदी से बढ़कर 53 फीसदी हो गया था। इससे पहले मार्च 2024 में डीए 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। तब महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ने से बेसिक पे का 50 प्रतिशत हो गया था। अब डीए बेसिक सैलरी का 53 फीसदी है। साथ ही पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) भी 53 फीसदी है।
यह भी पढ़ें- 8th Pay Commission: 8वां वेतन आयोग लागू होने से पेंशनर्स की आएगी असली मौज, Pension में होगा इतना इजाफा
कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग ।। 8th Pay Commission
अगर 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) की बात करें तो इसे लागू करने को लेकर सरकार ने आधिकारिक रूप से तारीख का ऐलान नहीं किया है। लेकिन एक्सपर्ट्स द्वारा कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि सरकार 1 जनवरी 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू कर सकती है। जानकारों की मानें तो सातवें वेतन आयोग का कार्यकाल खत्म होने के बाद साल 2026 में इसे लागू किया जा सकता है। साल 31 दिसंबर 2025 को मौजूदा वेतन आयोग के दस पूरे हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें- 8th Pay Commission: 8वां वेतन आयोग लागू होते ही ग्रुप-A कर्मचारियों की लगेगी लॉटरी, इतने लाख तक हो सकती है सैलरी