Viral News: मौत के 2 साल बाद शख्स ने अचानक लेफ्ट किया WhatsApp Group, नोटिफिकेशन देख सहम गए परिजन

Edited By Ramanjot, Updated: 11 Apr, 2025 02:30 PM

a person suddenly left the whatsapp group 2 years after his death

परिजनों के अनुसार, व्यक्ति की मौत के बाद उनका मोबाइल फोन एक अलमारी में बंद कर दिया गया था। न तो फोन चार्ज किया गया था न ही उस मोबाइल पर कोई रिचार्ज कराया गया था। बताया गया कि कुछ दिन पहले फैमिली ग्रुप में एक नोटिफ‍िकेशन आया कि ने मृत व्यक्ति का नंबर...

Whatsapp incident: Whatsapp से जुड़ा बेहद हैरानीजनक मामला सामने आया है, जहां मौत के 2 साल एक शख्स अचानक फैमिली ग्रुप  (Whatsapp Group Left) से लेफ्ट हो गया। नोटिफिकेशन (Notification) आते ही परिवार वालों के हाथ पांव फूल गए। सभी घरवाले डर गए कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। हालांकि, बताया जा रहा है कि मौत के बाद से ही शख्स का मोबाइल फोन बंद पड़ा है। 

अलमारी में रखा गया था फोन 
यह खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वेबसाइट्स पर चल रही खबरों के अनुसार, परिजनों ने बताया कि व्यक्ति की मौत के बाद उनका मोबाइल फोन एक अलमारी में बंद कर दिया गया था। न तो फोन चार्ज किया गया था न ही उस मोबाइल पर कोई रिचार्ज कराया गया था। बताया गया कि कुछ दिन पहले फैमिली ग्रुप में एक नोटिफ‍िकेशन आया कि ने मृत व्यक्ति का नंबर ग्रुप से “लेफ्ट” हो गया है। यह देखते ही पूरा परिवार सहम गया। 

परिजनों को हुआ चोरी का शक 
जिस घर में अलमारी के अंदर फोन रखा गया था, उस घर में कोई नहीं रहता है। परिवार वाले उस घर से दूर दूसरे शहर में रहते हैं। पहले तो उन्हें लगा कि शायद घर में चोरी हो गई है लेकिन पड़ोसियों से संपर्क करने के बाद पता चला कि घर बिल्कुल सुरक्षित है। इसके बाद मोबाइल नंबर ऑपरेटर Airtel से बात की गई, जिससे पता चला कि नंबर अब भी एक्टिव है लेकिन किसी अन्य व्यक्ति को यह नंबर नहीं दिया गया है। 

इस घटना की कोई स्‍पष्‍ट वजह सामने नहीं आई है लेकिन टेक एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसी घटनाएं केवल टेक्निकल गड़बड़ी, अकाउंट इनऐक्टिव होने या ऑटोमैटिकडिएक्टिवेशन की वजह हो सकती है। वहीं अब परिवार ने WhatsApp हेल्प सेंटर पर संपर्क कर मामले की जांच की मांग की है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!