Edited By Ramanjot, Updated: 19 Nov, 2020 05:52 PM

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सलाह पर शिक्षा मंत्री डॉ. मेवालाल चौधरी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही अशोक चौधरी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
पटनाः बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सलाह पर शिक्षा मंत्री डॉ. मेवालाल चौधरी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही अशोक चौधरी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
राजभवन से प्राप्त सूचना के अनुसार राज्यपाल चौहान ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सलाह पर शिक्षा मंत्री डॉ.मेवालाल चौधरी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री की सलाह पर राज्यपाल ने शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार भवन निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी को सौंपा है। अशोक चौधरी पर पहले से ही बिहार के भवन निर्माण और समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी है। वह जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष हैं।
गौरतलब है कि भागलपुर कृषि विश्वविद्यालय नियुक्ति घोटाले में आरोपों के कारण शिक्षा मंत्री का पदभार ग्रहण करने के तीन घंटे के अंदर मेवालाल चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी और ऐसा समझा जाता है कि मुख्यमंत्री ने उनपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण उन्हें तुरंत इस्तीफा देने को कहा।