Edited By Ramanjot, Updated: 10 Sep, 2024 05:06 PM
भागलपुर जिला पुलिस द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘घटना सोमवार को रात करीब साढ़े 11 बजे बबरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुतुबगंज महादेव तालाब के पास गणेश पूजा समारोह के दौरान हुई। कुछ अज्ञात बदमाशों ने मामूली बात पर शशि मोदी और दो अन्य...
भागलपुर: बिहार की राजधानी पटना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या करने के कुछ घंटों बाद ही भागलपुर जिले के बबरगंज इलाके में सोमवार को अज्ञात बदमाशों ने एक और पार्टी कार्यकर्ता पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। घायल व्यक्ति की पहचान भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय वार्ड पार्षद के पति शशि मोदी के रूप में हुई है।
भागलपुर जिला पुलिस द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘घटना सोमवार को रात करीब साढ़े 11 बजे बबरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुतुबगंज महादेव तालाब के पास गणेश पूजा समारोह के दौरान हुई। कुछ अज्ञात बदमाशों ने मामूली बात पर शशि मोदी और दो अन्य व्यक्तियों पर किसी धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।'' बयान में कहा गया है कि वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने घायल व्यक्तियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। बयान के अनुसार, मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मोदी भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय वार्ड पार्षद के पति हैं। इलाके में पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहते हैं।
भाजपा नेता की हत्या के कुछ घंटों बाद हुआ हमला
घटना सोमवार की सुबह पटना शहर के चौक इलाके में तीन अज्ञात हथियारबंद हमलावरों द्वारा स्थानीय भाजपा नेता श्यामसुंदर शर्मा की गोली मारकर हत्या करने के कुछ ही घंटों बाद हुई। उधर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा नेता की हत्या को लेकर एक वीडियो साझा करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा था, ‘‘बिहार में सत्ता के संरक्षण में अपराध फल-फूल रहा है। अपराधी जब चाहे, जहां चाहे, किसी को भी गोली मारकर भाग जा रहे हैं। वीडियो में भाजपा नेता को गोली मारकर भागते अपराधी। राजग के कर्ता-धर्ता बढ़ते बेलगाम अपराध से बेखबर हैं। इधर-उधर में मस्त, व्यस्त और पस्त मुख्यमंत्री से बिहार बिल्कुल भी नहीं संभल रहा।''