बेगूसराय गोलीकांड के सभी 4 आरोपी गिरफ्तार, आज पुलिस करेगी कई बड़े खुलासे

Edited By Nitika, Updated: 16 Sep, 2022 10:49 AM

all 4 accused of begusarai shooting arrested

बिहार के बेगूसराय जिले में मंगलवार की शाम को हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने सभी 4 आरोपियों सुमित, युवराज, केशव उर्फ़ नागा और अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी बेगूसराय के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

 

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय जिले में मंगलवार की शाम को हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने सभी 4 आरोपियों सुमित, युवराज, केशव उर्फ़ नागा और अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी बेगूसराय के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

PunjabKesari

गुप्त सूचना के आधार पर झाझा थानाध्यक्ष राजेश शरण ने मौर्य एक्स ट्रेन से सफर कर रहे केशव नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसे बेगूसराय पुलिस के हवाले कर दिया है। आज पुलिस इस मामले में कई बड़े खुलासे करेगी। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों की कुछ तस्वीरें जारी करते हुए कहा था कि उनके बारे में जानकारी देने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।

PunjabKesari

बता दें कि बेगूसराय जिलान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर मंगलवार की शाम फूलवरिया, बछवाड़ा, तेघड़ा एवं चकिया थाना क्षेत्रों में मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने विभिन्‍न स्थानों गोलीबारी की, जिसमें बरौनी थाना क्षेत्र में रहने वाले चन्दन कुमार (31) की मृत्यु हो गई थी जबकि 10 अन्य व्यक्ति घायल हो गए थे।

Related Story

Trending Topics

Sunrisers Hyderabad

2/2

1.1

Rajasthan Royals

203/5

20.0

Sunrisers Hyderabad need 202 runs to win from 18.5 overs

RR 1.82
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!