Ujiarpur Assembly Seat: उजियारपुर विधानसभा सीट पर चलता है आलोक मेहता का सिक्का II Bihar Election 2025

Edited By Ramanjot, Updated: 15 May, 2025 05:28 PM

#UjiarpurAssemblySeat #BiharElection2025 #UjiarpurVidhanSabha वहीं 2020 के चुनाव में उजियारपुर सीट (Ujiarpur Assembly Seat) पर आरजेडी उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता ने विरोधियों को मात दिया था। आलोक कुमार मेहता को कुल 90 हजार छह सौ एक वोट...

Ujiarpur Assembly Seat: उजियारपुर विधानसभा सीट समस्तीपुर जिले में स्थित है। यह विधानसभा क्षेत्र उजियारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आता है। 2008 में हुए परिसीमण के बाद यह सीट अस्तित्व में आई थी। इस सीट (Ujiarpur Assembly Seat) पर साल 2010 में हुए चुनाव में आरजेडी उम्मीदवार दुर्गा प्रसाद सिंह चुनाव जीते थे। इसके बाद 2015 में भी इस सीट पर आरजेडी का ही कब्जा कायम रहा। 2015 में उजियारपुर से आलोक कुमार मेहता विधायक बने थे। आलोक कुमार मेहता ने 2020 के विधानसभा चुनाव में भी जीत का सिलसिला कायम रखा। इस बार भी यहां से आरजेडी के उम्मीदवार के तौर पर आलोक कुमार महता का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। 

Ujiarpur Assembly Seat Result 2020 ।। एक नजर 2020 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर 

वहीं 2020 के चुनाव में उजियारपुर सीट (Ujiarpur Assembly Seat) पर आरजेडी उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता ने विरोधियों को मात दिया था। आलोक कुमार मेहता को कुल 90 हजार छह सौ एक वोट मिला था तो बीजेपी कैंडिडेट शील कुमार राय 67 हजार तीन सौ 33 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। इस तरह से आलोक कुमार मेहता ने शील कुमार राय को 23 हजार दो सौ 68 वोट के बड़े अंतर से हराया था। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार नवल पासवान चार हजार सात सौ 59 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे। 
PunjabKesari

Ujiarpur Assembly Seat Result 2015 ।। एक नजर 2015 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर 

वहीं 2015 के विधानसभा चुनाव में उजियारपुर सीट (Ujiarpur Assembly Seat) पर आरजेडी कैंडिडेट आलोक कुमार मेहता ने जीत हासिल की थी। महेता ने बीएलएसपी के कुमार अनंत को 47 हजार चार सौ 60 वोटों के बड़े मार्जिन से हराया था। आलोक कुमार को कुल 85 हजार चार सौ 66 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे कुमार अनंत को कुल 38 हजार 6 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे सीपीएम के अजय कुमार को कुल 18 हजार नौ सौ 73 वोट मिले थे। 
PunjabKesari

Ujiarpur Assembly Seat Result 2010 ।। विधानसभा चुनाव 2010 के नतीजे 

वहीं 2010 में हुए विधानसभा चुनाव में आरजेडी कैंडिडेट दुर्गा प्रसाद सिंह ने जीत हासिल की थी। दुर्गा प्रसाद सिंह ने जेडीयू कैंडिडेट राम लखन महतो को 13 हजार 31 वोटों से हराया था। दुर्गा प्रसाद सिंह को कुल 42 हजार सात सौ 91 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे राम लखन महतो को कुल 29 हजार सात सौ 60 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे सीपीएम के अजय कुमार को कुल 19 हजार एक सौ 45 वोट मिले थे। 
PunjabKesari

उजियारपुर सीट (Ujiarpur Assembly Seat) पर आलोक कुमार मेहता का सिक्का चलता है। इसलिए इस बार भी आलोक कुमार मेहता की स्थिति मजबूत कहा जा सकता है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!