Edited By Nitika, Updated: 26 Jun, 2023 01:01 PM

बिहार के भागलपुर में शनिवार को एक मकान में तेज धमाका हुआ, जिसमें 17 साल के किशोर की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना की सूचना मिलते ही एटीएस और सीआइडी की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।
भागलपुरः बिहार के भागलपुर में शनिवार को एक मकान में तेज धमाका हुआ, जिसमें 17 साल के किशोर की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना की सूचना मिलते ही एटीएस और सीआइडी की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। एटीएस की टीम ने मौके से कई सामान बरामद किया है। वहीं अब धमाके को लेकर एटीएस को कई तरह की आशंका हो रही है।
दरअसल, हुसैनाबाद के कुरैशी मिस्त्री टोले में हुए धमाके की असली वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है। 10 सदस्यीय एटीएस की टीम ने घटनास्थल पर मलबों के नीचे दबी मिट्टी, घटनास्थल पर लगे खून के धब्बे, जले हुए सामान के अंश, दीवारों पर लगे बारूद/केमिकल के धब्बे, एक जला हुआ चप्पल सहित कई अन्य सामान को जब्त किया। हालांकि रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का असली कारण स्पष्ट हो पाएगा।

ATS की टीम ने जताई ये आशंका
वहीं एटीएस की टीम ने आशंका जताई है कि बम को जमीन के नीचे दबाकर रखा गया था, जिसने ब्लास्ट होने पर और भी भयानक रूप ले लिया। उनका मानना है कि एक साथ कई सारे बम या विस्फोटक के ब्लास्ट होने की वजह से यह घटना हो सकती है, जिससे पूरा घर ढह गया। इसके अतिरिक्त आसपास के लोगों से भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
2 KM के क्षेत्र में सुनाई दी तेज धमाके की गूंज
बता दें कि तेज धमाके की गूंज करीब 2 किलोमीटर के क्षेत्र में सुनाई दी। जिस मकान में ब्लास्ट हुआ, वो अब्दुल गनी का मकान है। घायलों में मृतक युवक की मां सुल्ताना खातून, चाचा अब्दुल मन्नान सहित 3 लोग शामिल हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।