Edited By Ramanjot, Updated: 20 Oct, 2020 04:03 PM
बिहार के 243 विधानसभा सीटों में से एक है बेनीपुर विधानसभा सीट (Benipur Assembly Seat) है। दरभंगा जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र गया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र दरभंगा के अंतर्गत आता है।
दरभंगाः बिहार के 243 विधानसभा सीटों में से एक है बेनीपुर विधानसभा सीट (Benipur Assembly Seat) है। दरभंगा जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र गया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र दरभंगा के अंतर्गत आता है।
2008 में हुए परिसीमन के बाद इस सीट का निर्माण हुआ। इस सीट पर पहली बार चुनाव 2010 में हुए और इस चुनाव में गोपालजी ठाकुर यहां से पहले विधायक बने लेकिन 2015 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में जेडीयू (JDU) के सुनील कुमार चौधरी चुनाव जीते।
विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे
अब अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2015 के विधानसभा के चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में जेडीयू (JDU) के सुनील चौधरी 69 हजार 511 वोटों के साथ पहले नंबर पर रहे। दूसरे नंबर पर भाजपा (BJP) के गोपाल जी ठाकुर रहे, ठाकुर को कुल 43 हजार 68 वोट मिले। तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी कमलराम विनोद झा रहे, जिन्हें 10 हजार 154 वोट मिले।

विधानसभा चुनाव 2010 के नतीजे
वहीं 2010 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) के परिणामों पर नजर डालें तो पहले नंबर पर गोपाल जी ठाकुर रहे, इन्हें कुल 43 हजार 222 वोट मिले। दूसरे नंबर पर आरजेडी (RJD) के हरे कृष्णा यादव रहे, इन्हे 29 हजार 265 वोट मिले। तीसरे नंबर पर कांग्रेस (Congress) के गजेंद्र झा रहे, जिन्हें 10 हजार 184 वोट मिले।

पिछले 2 नतीजों पर नजर डालें तो इस सीट पर बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) का कब्जा रहा है। लेकिन इस चुनाव में देखना होगा कि कौन सी पार्टी को यहां बहुमत मिलता है।