Edited By Ramanjot, Updated: 14 Aug, 2025 01:58 PM

मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए अंकित यादव (35) रंगरा प्रखंड के चापर गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात बारामुला जिले के उरी सेक्टर के टिका पोस्ट में अचानक आतंकियों की ओर से फायरिंग होने लगी। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की।...
Bhagalpur News: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान बिहार के भागलपुर का जवान शहीद हो गया। उनकी शहादत की सूचना बुधवार सुबह 10 बजे बड़े भाई निरंजन यादव को दी। वहीं आज उनका पार्थिव शरीर गांव में पहुंचेगा।
मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए अंकित यादव (35) रंगरा प्रखंड के चापर गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात बारामुला जिले के उरी सेक्टर के टिका पोस्ट में अचानक आतंकियों की ओर से फायरिंग होने लगी। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान आतंकियों की गोली अंकित को लग गई, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में उन्हें पहले AIP-06 और फिर देवी पोस्ट लाया गया। वहीं इलाज के दौरान बुधवार सुबह 6:15 बजे अंकित यादव ने दम तोड़ दिया।
मां-बाप को नहीं दी शहादत की खबर
सेना के अधिकारियों ने उनकी शहादत की सूचना बुधवार सुबह 10 बजे बड़े भाई निरंजन यादव को दी। बताया जा रहा है कि अंकित की बूढ़ी मां सविता देवी और पिता लक्ष्मी यादव को शहादत की खबर नहीं दी गई। जवान के दोस्त ने बताया, वो बेटे के जाने का सदमा नहीं सह पाएंगे, इसलिए उन्हें यह खबर नहीं दी गई है। शहीद जवान के बडे भाई ने कहा, 'छोटे भाई की शहादत पर मुझे गर्व है। एक माह पहले अंकित छुट्टी पर घर आए थे और 15 दिन पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे। एक महीने पहले मेरठ से ट्रांसफर होकर कश्मीर गए थे।'