Edited By Ramanjot, Updated: 08 Feb, 2024 02:21 PM

भाई वीरेंद्र ने कहा है कि राज को राज रहने दीजिए और 12 तारीख को खेला देख लीजिए। उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर चुटकी ली। उन्होंने कह कि नीतीश डरे हुए हैं इसीलिए भागे-भागे दिल्ली गए और प्रधानमंत्री से मुलाकात की। नीतीश...
Bihar Politics: बिहार के नई एनडीए सरकार का 12 तारीख को फ्लोर टेस्ट है। उससे पहले 11 तारीख को जदयू ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। लेकिन, इधर राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने बयान देकर बिहार की राजनीति में एक बार फिर से खलबली मचा दी है। उन्होंने कहा कि जदयू के नाराज विधायक हमारे संपर्क में है और 12 फरवरी को बड़ा खेला होगा।
भाई वीरेंद्र ने कहा है कि राज को राज रहने दीजिए और 12 तारीख को खेला देख लीजिए। उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर चुटकी ली। उन्होंने कह कि नीतीश डरे हुए हैं इसीलिए भागे-भागे दिल्ली गए और प्रधानमंत्री से मुलाकात की। नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री से कहा कि हम बीजेपी में आ गए हैं और बीजेपी में रहेंगे, जबकि उन्होंने यह भी कहा था कि मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी में नहीं जाएंगे।
"जदयू के नाराज लोग हमारे साथ आ रहे"
विधायकों की जोड़-तोड़ की राजनीति पर किए गए सवाल को लेकर भाई वीरेंद्र ने कहा कि हम किसी को तोड़ नहीं रहे हैं बल्कि उधर से नाराज लोग हमारे साथ आ रहे हैं। जब मीडिया ने सवाल किया कि आपके दावों का आधार क्या है तो एक बार फिर से उन्होंने कहा कि राज को राज रहने दो, पर्दा ना उठाओ।