Bihar Election 2025: पूर्व सांसद राकेश कुमार सिन्हा ने 10 महीने में 2 जगह डाला वोट? मचा सियासी बवाल.. विपक्ष ने उठाए सवाल

Edited By Geeta, Updated: 07 Nov, 2025 03:07 PM

bihar election rakesh sinha accused of voting in bihar after delhi

Bihar Election 2025: बिहार में 243 विधानसभा सीटों में से 121 सीटों पर पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान संपन्न हो चुका है। पहले चरण में बंपर वोटिंग हुई है। दूसरे चरण को लेकर भी तैयारी पूरी है, लेकिन इस बीच भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद...

Bihar Election 2025: बिहार में 243 विधानसभा सीटों में से 121 सीटों पर पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान संपन्न हो चुका है। पहले चरण में बंपर वोटिंग हुई है। दूसरे चरण को लेकर भी तैयारी पूरी है, लेकिन इस बीच भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद राकेश कुमार सिन्हा के वोट डालने को लेकर सियासी बवाल मच गया है। दरअसल, राकेश सिन्हा पर दिल्ली के बाद बिहार चुनाव 2025 में वोट डालने का आरोप लगा है। 

 

विपक्ष ने राकेश सिन्हा को घेरा

जानकारी के मुताबिक, राज्यसभा के पूर्व सांसद राकेश कुमार सिन्हा ने 6 नवंबर 2025 को मतदान के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि, "अपने पैतृक गांव मनसेरपुर (बेगूसराय) में अपना मतदान किया..."। राकेश सिन्हा बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। बता दें कि, यह गांव साहेबपुर कमाल विधानसभा के अधीन है। वहीं इसी साल की शुरुआत में दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भी राकेश कुमार सिन्हा ने वोट डाला था। सिन्हा ने द्वारका सीट पर अपना मतदान किया था। वहीं इस मामले के बाद राजद और कांग्रेस और आप पार्टी ने इसको लेकर चुनाव आयोग और बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया।

मामले को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल उठाते हुए कहा कि, "BJP नेता राकेश सिन्हा ने फरवरी 2025 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट दिया. नवंबर 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव में वोट डाला. यह कौन सी योजना के तहत हो रहा है भाई?"। तो वहीं दिल्ली आप के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने पोस्ट किया कि, "भाजपा के राज्यसभा सांसद और RSS के विचारक राकेश सिंह जी ने 28.4.2025 को बिहार में नया वोट बनवाया , 4.9.2025  को दिल्ली विश्वविद्यालय अध्यापक संघ के वोट माँग रहे थे , कॉलेज में पढ़ाते हैं । क़ानून - Sec 19(b) कहता है आप यहां नौकरी करते हैं और रहते हैं वहाँ वोट होगा , पैतृक गाँव नहीं नहीं होगा। मुझे मानहानि की धमकी दे रहे हैं, आपके ऊपर मुकदमा होना चाहिए ।

 

राकेश कुमार सिन्हा ने दी प्रतिक्रिया

वहीं मामले को बढ़ता देख बीजेपी नेता राकेश कुमार सिन्हा ने प्रतिक्रिया दी और कहा है कि, राजनीति इतनी हल्की हो सकती है इसका अंदाजा मुझे नहीं था. संविधान में आस्था रखने वालों पर सवाल करने वाले पर सवाल करने वालों को 100 बार सोच लेना चाहिए.. मेरा पुश्तैनी घर बेगूसराय में है... जमीन से उखड़ा आदमी मैं नहीं हूं.. बिहार की राजनीति में सक्रियता के कारण मैंने अपना नाम गांव मनसेरपुर (बेगूसराय) करा लिया.."। गौरतलब है कि, विपक्ष पहले ही बीजेपी पर और चुनाव आयोग पर फर्जी तरीके से वोट चोरी का आरोप लगा रहा है। बता दें कि, पहले चरण में मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा गया, खासकर महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लिया और अपना वोट डाला। वहीं, 11 नवंबर को दूसरे चरण में 122 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी और 14 नवंबर को काउंटिंग की जाएगी। 

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!