Edited By Swati Sharma, Updated: 28 Mar, 2025 02:25 PM

Bihar Politics: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण (Shyam Sunder Sharan) ने बिहार सरकार (Bihar Government) की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि चारा घोटाले का पैसा हर हाल में सरकारी खजाने में लौटना चाहिए।
Bihar Politics: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण (Shyam Sunder Sharan) ने बिहार सरकार (Bihar Government) की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि चारा घोटाले का पैसा हर हाल में सरकारी खजाने में लौटना चाहिए।
'सिर्फ जेल और बेल के खेल से काम नहीं चलने वाला'
शरण (Shyam Sunder Sharan) ने शुक्रवार को कहा कि सिर्फ जेल और बेल के खेल से काम नहीं चलने वाला है। यह खेल भ्रष्टाचारी लोग खेलते हैं, जो जनता के बीच रहनुमा बनने का ढोंग करते हैं और सरकारी पैसे को लूटकर जनता को गुमराह करते हैं। ऐसे लोगों का पर्दाफाश होना चाहिए, उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए और उनके लूटे हुए पैसे को जनता के खजाने में वापस लाया जाना चाहिए। जनता का पैसा जनता के काम आए, इसकी मुकम्मल व्यवस्था सरकार को सुनिश्चित करनी चाहिए। बिहार सरकार की इस दिशा में उठाए जा रहे कदम वाकई बधाई के पात्र हैं।
'यह परिवार भ्रष्टाचार में डूबा हुआ'
शरण ने लालू परिवार (Lalu Family) पर निशाना साधते हुए कहा कि यह परिवार भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है और पीढ़ी दर पीढ़ी इसमें लिप्त रहा है। ये लोग जनता की सहानुभूति पाने के लिए कभी जाति का कार्ड खेलते हैं, तो कभी खुद को मासूम साबित करने का नाटक करते हैं। लेकिन अब इनके खेल से जनता वाकिफ है। चाहे चारा घोटाले की रकम हो या किसी अन्य घोटाले की, हर हाल में वह पैसा जनता के खजाने में वापस आना चाहिए। बताया जा रहा है कि बिहार सरकार चारा घोटाले की 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाएगी।