Edited By Ramanjot, Updated: 17 Dec, 2025 09:16 AM

Cold Wave Alert in Bihar: बिहार में ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में बिहार भीषण सर्दी की चपेट में आ चुका है। कहीं घना कोहरा लोगों की रफ्तार रोक रहा है तो कहीं तेज पछुआ हवाएं दिन में भी कंपकंपी बढ़ा रही हैं।
Cold Wave Alert in Bihar: बिहार में ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में बिहार भीषण सर्दी की चपेट में आ चुका है। कहीं घना कोहरा लोगों की रफ्तार रोक रहा है तो कहीं तेज पछुआ हवाएं दिन में भी कंपकंपी बढ़ा रही हैं। IMD Weather Update के मुताबिक 17 दिसंबर से ठंड का असर और तीखा होगा, जबकि 22 दिसंबर के बाद हालात और गंभीर हो सकते हैं।
Cold Wave Alert in Bihar: पश्चिमी विक्षोभ ने बढ़ाई ठंड की रफ्तार
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में सक्रिय Western Disturbance का सीधा असर बिहार के मौसम पर पड़ रहा है। उत्तर भारत से आ रही ठंडी और शुष्क पछुआ हवाएं रात के तापमान को तेजी से नीचे ला रही हैं। यही कारण है कि धूप निकलने के बावजूद ठंड का असर दिनभर बना हुआ है।
इन जिलों में घना कोहरा, विजिबिलिटी बेहद कम
Bihar Weather Today के अनुसार 17 दिसंबर को पटना, गया, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, बक्सर और भोजपुर में Dense Fog छाए रहने की आशंका है। सुबह के समय विजिबिलिटी काफी कम हो सकती है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने का खतरा है। स्कूल जाने वाले बच्चों और हाईवे पर चलने वाले वाहनों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मुजफ्फरपुर, वैशाली और गोपालगंज में शीतलहर का अलर्ट
उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, वैशाली और गोपालगंज में Cold Wave Alert जारी किया गया है। यहां तेज ठंडी हवाओं के साथ तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा सकती है। खेतों में काम करने वाले मजदूरों और खुले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए यह समय बेहद चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है।
Cold Wave Alert in Bihar: 22 दिसंबर के बाद ‘Cold Day’ का खतरा
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक 22 दिसंबर के बाद बिहार के कई जिलों में Cold Day Condition बन सकती है। इस दौरान सिर्फ रात ही नहीं, बल्कि दिन में भी ठंड का असर तीखा रहेगा। सारण, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, बक्सर, गया और सीतामढ़ी जैसे जिलों में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
सबौर सबसे ठंडा, पटना में भी बढ़ी कंपकंपी
पिछले 24 घंटों में भागलपुर का सबौर राज्य का सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।
पटना में भले ही न्यूनतम तापमान अभी 14 डिग्री के आसपास है, लेकिन अधिकतम तापमान में गिरावट के कारण दिन में भी सर्दी का एहसास बना हुआ है।
Cold Wave Alert in Bihar: अगले चार दिन क्यों हैं बेहद अहम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले चार दिन बिहार के लिए निर्णायक साबित होंगे। सुबह-शाम हल्के से मध्यम कोहरे के साथ ठंड का असर और गहराएगा। दिसंबर के तीसरे सप्ताह में ठंड अपने चरम पर पहुंच सकती है, जिससे बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होगी।