Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Aug, 2023 06:52 PM

बॉलीवुड में मशहूर रहे एक्टर और ममता बनर्जी की पार्टी से मौजूदा लोकसभा सदस्य शत्रुघ्न सिन्हा ने शुक्रवार को पटना पहुंचने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और राहुल गांधी की खूब तारीफ की। वहीं, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK...
Bihar Top 10 News: बॉलीवुड में मशहूर रहे एक्टर और ममता बनर्जी की पार्टी से मौजूदा लोकसभा सदस्य शत्रुघ्न सिन्हा ने शुक्रवार को पटना पहुंचने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और राहुल गांधी की खूब तारीफ की। वहीं, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) शुक्रवार को अचानक वैशाली के डीएम और शिक्षा अधिकारी के साथ जिले के स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की जमकर क्लास भी लगाई। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...
इडियट...! मोटा बहुत हो गया है चल...स्कूल निरीक्षण के दौरान IAS केके पाठक ने टीचर की लगाई क्लास
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) शुक्रवार को अचानक वैशाली के डीएम और शिक्षा अधिकारी के साथ जिले के स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की जमकर क्लास भी लगाई। एक शिक्षक को फटकार लगाते हुए केके पाठक ने कुछ ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि "प्रिंसिपल काम कर रहा है टीचर खड़ा है, इडियट! मोटा बहुत हो गया है चल..."।
Bihar Politics: PM मोदी पर भड़के शत्रुघ्न सिन्हा
बॉलीवुड में मशहूर रहे एक्टर और ममता बनर्जी की पार्टी से मौजूदा लोकसभा सदस्य शत्रुघ्न सिन्हा ने शुक्रवार को पटना पहुंचने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और राहुल गांधी की खूब तारीफ की।
RJD MLC को सरकार ने बना दिया BJP का नेता! सुनील सिंह ने जताई आपत्ति
15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर राजद एमएलसी सुनील सिंह को भेजा गया आमंत्रण पत्र चर्चा में आ गया है। दरअसल, यह पत्र पटना के प्रमंडल आयुक्त कुमार रवि द्वारा भेजा गया है, जिसमें सुनील सिंह को विरोधी दल का उपमुख्य सचेतक बताया गया है। वहीं सुनील सिंह ने इस बात पर भी नाराजगी जताई है कि प्रशासन द्वारा भेजे गए पत्र में उनके नाम के आगे माननीय शब्द नहीं लिखा है।
'बिहार में अतिथि शिक्षकों की सेवा 60 साल तक नियमित करे सरकार'
उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने राज्य में प्लस टू विद्यालयों में कार्यरत सभी अतिथि शिक्षकों को हर माह नियत मानदेय पर नियमित करने की मांग की है।
बिहार और समस्तीपुर में ग्रामीण सड़कों की स्थिति वही, जो 15-20 साल पहले हुआ करती थीः प्रशांत किशोर
जन सुराज के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने आज कहा कि बिहार और समस्तीपुर में ग्रामीण सड़कों की स्थिति करीब-करीब वही है, जो पिछले 15-20 साल पहले हुआ करती थी। वारिसनगर की स्थिति आप देख ही रहे हैं।
गया से कुख्यात अपराधी मोहम्मद वकील गिरफ्तार
बिहार में गया जिले के कुख्यात अपराधी मोहम्मद वकील उर्फ दुखी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने शुक्रवार को बताया कि जिले के अपराधियों के टॉप टेन की सूची में मो. वकील को रखा गया था। यह लंबे समय से फरार चल रहा था।
कांग्रेस नेता ने PM मोदी पर लगाया बड़ा आरोप
संसद में शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के भाषण पर कांग्रेस बिफरी हुई है। बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेमचंद मिश्रा (Premchand Mishra) ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि आप सोचिए भारतीय जनता पार्टी के नेता या प्रधानमंत्री कोई इंडिया शब्द भी नहीं बोल सकते हैं, उन्हें इंडिया शब्द बोलने में लज्जा आ रही है।
Samastipur News: पंचायत समिति सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या
बिहार में समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के महिसर बहियार गांव के पास शुक्रवार की देर शाम सशस्त्र अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य गीता देवी के पति एवं वरिष्ठ दलित नेता संतोष पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद गांव के दो गुटों के बीच तनाव व्याप्त है।
सृजन घोटाला: छह वर्षों से फरार मुख्य आरोपी रजनी प्रिया को भेजा गया जेल
बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाले के 24 से अधिक मामलों में आरोपित और छह वर्षों से फरार चल रही मुख्य अभियुक्त रजनी प्रिया को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया।
सुशील मोदी का हमला- PM मोदी की बदौलत 2 से 16 सीट पर पहुंचा JDU
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की बदौलत लोकसभा में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) दो से 16 सीट पर पहुंच गया, अन्यथा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की तरह वह भी 2019 में सदन का मुंह न देख पाता लेकिन सत्ता के अहंकार में नीतीश कुमार इस हकीकत को भुलाना चाहते हैं।