Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Aug, 2023 02:33 PM

बॉलीवुड में मशहूर रहे एक्टर और ममता बनर्जी की पार्टी से मौजूदा लोकसभा सदस्य शत्रुघ्न सिन्हा ने शुक्रवार को पटना पहुंचने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और राहुल गांधी की खूब तारीफ की।
पटनाः बॉलीवुड में मशहूर रहे एक्टर और ममता बनर्जी की पार्टी से मौजूदा लोकसभा सदस्य शत्रुघ्न सिन्हा ने शुक्रवार को पटना पहुंचने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और राहुल गांधी की खूब तारीफ की।
दरअसल, मणिपुर हिंसा को लेकर संसद में हुई बयानबाजी को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि संसद में जो सत्तारूढ़ दल की ओर से बयानबाजी हुई है, सही मायनों में ड्रामेबाजी हुई है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मुख्य मुद्दे से हटकर संसद में हंसी मजाक का दौर चल रहा था, जो नहीं होना चाहिए था, परंतु ऐसा देखा गया। इससे पता चलता है कि केंद्र सरकार जनता के मुद्दे पर गंभीर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मणिपुर हिंसा को तीन महीने से अधिक समय से हो रहा है। लेकिन इस पर पीएम मोदी ने न कभी चर्चा किया, न मणिपुर गए और जब वह आए तो किस तरह से चर्चा किया, यह जनता ने देखा। सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह सदन में बात रखी, उसने लोगों को ऊर्जा प्रदान किया।