Bihar Top 10 News: CM नीतीश ने विधानसभा प्रभारियों की टीम को किया भंग तो कैबिनेट की बैठक में 9 एजेंडों पर लगी मुहर

Edited By Khushi, Updated: 25 Sep, 2023 08:05 PM

bihar top 10 news when cm nitish dissolved the team of assembly

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपने आवास पर विधानसभा प्रभारी की बैठक बुलाई। खबर के मुताबिक, नीतीश कुमार ने हर जिले के प्रभारी को उनके दायित्व से मुक्त कर दिया है यानी कि नीतीश कुमार ने विधानसभा प्रभारी की टीम को भंग करने का निर्देश दे दिया है।

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपने आवास पर विधानसभा प्रभारी की बैठक बुलाई। खबर के मुताबिक, नीतीश कुमार ने हर जिले के प्रभारी को उनके दायित्व से मुक्त कर दिया है यानी कि नीतीश कुमार ने विधानसभा प्रभारी की टीम को भंग करने का निर्देश दे दिया है। वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को बिहार कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में कुल 9 एजेंडों पर मुहर लगी। एजेंडों में मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव के पूर्व अल्पसंख्यक समुदाय के बीच पैठ को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

CM आवास में आयोजित बैठक में नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, JDU के विधानसभा प्रभारियों की टीम को किया भंग
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपने आवास पर विधानसभा प्रभारी की बैठक बुलाई। खबर के मुताबिक, नीतीश कुमार ने हर जिले के प्रभारी को उनके दायित्व से मुक्त कर दिया है यानी कि नीतीश कुमार ने विधानसभा प्रभारी की टीम को भंग करने का निर्देश दे दिया है।

नीतीश कैबिनेट की बैठक में 9 एजेंडों पर लगी मुहर, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना की दी गई स्वीकृति
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को बिहार कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में कुल 9 एजेंडों पर मुहर लगी। एजेंडों में मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव के पूर्व अल्पसंख्यक समुदाय के बीच पैठ को लेकर बड़ा फैसला लिया गया।

सीएम नीतीश कुमार ने एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी है। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पूरे देश को गौरवान्वित किया है, इसके लिये टीम की सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं।

CM नीतीश कुमार ने की जल संसाधन विभाग की समीक्षा, अधिकारियों को तेजी से कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल संसाधन विभाग की 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने टाल विकास योजना के अंतर्गत कराये जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को तेजी से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।

नीतीश की NDA में वापसी के सवाल पर सुशील मोदी की दो टूक, कहा- BJP को उनकी कोई जरूरत नहीं
आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समारोह में शामिल होने के आरएसएस शाखा कार्यालय स्थित पार्क पहुंच गए। अमूमन बीजेपी ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाती है।

PK का CM पर हमला- 2015 में बिहार की जनता ने नीतीश को वोट किया, 2017 में ठग कर भाग गए, फिर...
जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि 2015 में बिहार की जनता ने नीतीश को वोट किया, 2017 में ठग कर भाग गए। फिर वोट कीजिएगा, फिर भागेंगे... लिखकर रखिए। हम उनके साथ रहे हैं आप उनको नहीं जानते हैं, हम उनको अच्छे से जानते हैं।

क्या NDA की तरफ है नीतीश का झुकाव? पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कही ये बात
 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्व. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर आयोजित राजकीय समारोह में शामिल हुए और उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के पश्चात् मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत की। 

IT की छापेमारी से दरभंगा के व्यवसायियों के बीच मचा हड़कंप, कई प्रमुख दस्तावेजों को खंगाल रही टीम
 बिहार के दरभंगा में सोमवार की अहले सुबह पटना की आयकर विभाग की टीम दोनार इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अशोक कैटल फीड्स एंड दिव्य दृष्टि पोल्ट्री फॉर्म में पहुंचकर कार्रवाई में जुटी है। वहीं घटना के बाद जिले के व्यवसायियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

स्व. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर CM नीतीश ने अर्पित की श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्व. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर राजेन्द्र नगर, रोड नम्बर-3 स्थित पार्क में आयोजित राजकीय समारोह में स्व. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 5 योजनाएं जो बदल रही है बिहार की तस्वीर
बिहार सरकार राज्य के लोगों के लिए बहुत सी योजनाएं लागू करती रहती है, जिससे बिहार और बिहार के लोगों का विकास हो सके। साथ ही उन्हें रोजगार और लाभ मिले। इन योजनाओं के अंदर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग आवेदन करके लाभान्वित होते हैं और उनकी आर्थिक स्थिति भी पहले से बेहतर होती है। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!