Bihar Weather Update: बिहार में 2-3 मार्च को मौसम का बदलेगा मिजाज, इन 10 जिलों में बारिश के आसार!

Edited By Ramanjot, Updated: 02 Mar, 2025 06:19 PM

bihar weather update

Bihar Weather Update: बिहार में अगले दो दिन (2 और 3 मार्च) मौसम करवट लेने वाला है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Centre Patna) ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी करते हुए बताया कि प्रदेश के 10 जिलों में बारिश (Rain) के आसार हैं।

Bihar Weather Update: बिहार में अगले दो दिन (2 और 3 मार्च) मौसम करवट लेने वाला है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Centre Patna) ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी करते हुए बताया कि प्रदेश के 10 जिलों में बारिश (Rain) के आसार हैं। दरअसल, एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) पहाड़ी इलाकों में सक्रिय हो रहा है, जिससे बिहार में भी इसका प्रभाव दिखेगा। विभाग ने लोगों को सतर्क (Alert) रहने की सलाह दी है।

इन जिलों में होगी बारिश, चलेगी तेज हवा

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, भागलपुर, मुंगेर और बांका जिलों में 2 और 3 मार्च को मेघगर्जन (Thunderstorm) के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा (Strong Wind) चलेगी। इसके अलावा, प्रदेश के कई हिस्सों में दिन और रात के तापमान (Temperature) में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट हो सकती है। हालांकि, मार्च के पहले हफ्ते में बिहार का अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

1 मार्च को यहां हुई थी बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि 1 मार्च को गोपालगंज, कैमूर, रोहतास, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, भागलपुर, बांका, मुंगेर और सिवान जिलों के कुछ इलाकों में वज्रपात (Lightning) के साथ हल्की बारिश (Light Rain) दर्ज की गई। बीते दो दिनों से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का प्रभाव देखने को मिला है, जिससे बारिश के साथ तेज हवा चली।

31 मई तक रहेगा प्री-मानसून का असर

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, बिहार में प्री-मानसून (Pre-Monsoon) का असर 31 मई तक जारी रहेगा। इस दौरान सूरज कर्क रेखा (Tropic of Cancer) की ओर बढ़ेगा, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी। इसी के चलते बिहार में हल्की बारिश (Scattered Rain) और आंधी (Dust Storm) की संभावना बनी रहेगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!