पटना में बर्ड फ्लू की दस्तक! ICAR परिसर में मिले H5N1 के मामले,प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Edited By Ramanjot, Updated: 09 Mar, 2025 05:39 PM

bird flu in patna

बिहार की राजधानी पटना में बर्ड फ्लू (H5N1 वायरस) की पुष्टि होने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) परिसर में कई मुर्गियों की मौत के बाद जांच में बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि हुई है।

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बर्ड फ्लू (H5N1 वायरस) की पुष्टि होने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) परिसर में कई मुर्गियों की मौत के बाद जांच में बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिला आपदा नियंत्रण पदाधिकारी सुशांत कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है।

संक्रमण की पुष्टि के बाद जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं अचानक पक्षियों की मौत होती है तो दिए गए हेल्पलाइन नंबर 9471002879 पर तुरंत सूचना दें। इससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा।

ICAR के कर्मियों का लिया जाएगा सैंपल

पटना के सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि ICAR परिसर में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, लेकिन फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए वहां मौजूद लोगों के सैंपल लिए जाएंगे और जांच की जाएगी।

भोपाल लैब भेजा गया सैंपल, आसपास के इलाकों में सर्वे के आदेश

बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद सैंपल को आगे की जांच के लिए भोपाल लैब भेजा गया है। ICAR परिसर से 3 किलोमीटर के दायरे में सर्वे और सैनिटाइजेशन के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, एंटीवायरल दवाओं का वितरण किया जा रहा है।

पहले जहानाबाद में हो चुकी है पुष्टि

पटना से पहले बिहार के जहानाबाद जिले में भी बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि हुई थी। पशुपालन विभाग पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है और सभी जिलों में सतर्कता बरती जा रही है।

बर्ड फ्लू के लक्षण और बचाव के उपाय

  • संक्रमण के लक्षण: तेज बुखार, सर्दी-खांसी, नाक बहना, सांस लेने में परेशानी।
  • क्या करें: अगर इनमें से कोई लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
  • क्या न करें: बीमार या मृत पक्षियों के संपर्क में न आएं, संक्रमित जगहों से बचें।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!