"बिहार में भाजपा नेतृत्वविहीन", प्रशांत किशोर ने कहा- गांवों में 10 फीसदी लोग भी BJP प्रदेश अध्यक्ष को नहीं पहचानते

Edited By Swati Sharma, Updated: 18 Dec, 2024 02:37 PM

bjp is leaderless in bihar  prashant kishore

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि बिहार भाजपा अध्यक्ष को किसी गांव में खड़ा कर दिया जाए तो 10 फीसदी लोग भी उन्हें नहीं पहचान पाएंगे। किशोर ने कहा कि ये वही भाजपा है जो दुनिया की सबसे बड़ी...

पटना: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि बिहार भाजपा अध्यक्ष को किसी गांव में खड़ा कर दिया जाए तो 10 फीसदी लोग भी उन्हें नहीं पहचान पाएंगे।  

"बिहार में भाजपा के पास अपना कोई मजबूत चेहरा नहीं"
किशोर ने कहा कि ये वही भाजपा है जो दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती है, लेकिन बिहार में उसकी हालत दयनीय है। उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा के पास अपना कोई मजबूत चेहरा नहीं है। नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाकर भाजपा खुद डूब रही है। आज बिहार में भाजपा के पास कोई स्पष्ट नेतृत्व नहीं है और इसीलिए उन्होंने 43 विधायकों के साथ नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाए रखा है। प्रशांत किशोर ने इसे भाजपा की बड़ी रणनीतिक भूल बताया और दावा किया कि पार्टी को अगले चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।      

'बिहार ने जाति-धर्म सब भूलकर मोदी जी को जिताया, लेकिन...'
जनसुराज के सूत्रधार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला और कहा कि यदि पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री ने बिहार के विकास और बिहार की समस्याओं को लेकर एक भी मीटिंग की होती तो वो अपना पूरा अभियान वापस लेकर एनडीए का समर्थन कर देते। बिहार ने जाति-धर्म सब भूलकर मोदी जी को जिताया, लेकिन मोदी जी को बिहार की चिंता नहीं है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!