Edited By Ramanjot, Updated: 06 Dec, 2024 12:49 PM
![shilpi raj s new song bedardi balam released](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_12_45_214002917song-ll.jpg)
Bhojpuri Song: गाने के लॉन्च पर पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा, 'भोजपुरी संगीत (Bhojpuri Music) बिहार की संस्कृति और पहचान है। ऐसे गाने न केवल मनोरंजन करते हैं, बल्कि हमारी भाषा और संस्कृति को भी समृद्ध बनाते हैं। शिल्पी राज और पूरी...
Bhojpuri Song: बिहार के पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा (Bhagwan Singh Kushwaha) ने गुरुवार को गायिका शिल्पी राज (Shilpi Raj) का नया गाना 'बेदर्दी बलम' रिलीज किया। इस अवसर पर म्यूजिक कंपनी 'टेक मी प्रजेंट' की लॉन्चिंग भी की गई, जो 'बेदर्दी बलम' को रिलीज कर रही है।
गाने के लॉन्च पर पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा, 'भोजपुरी संगीत (Bhojpuri Music) बिहार की संस्कृति और पहचान है। ऐसे गाने न केवल मनोरंजन करते हैं, बल्कि हमारी भाषा और संस्कृति को भी समृद्ध बनाते हैं। शिल्पी राज और पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएँ।' इस मौके पर अभिनेता पृथ्वी तिवारी ने कहा, 'बेदर्दी बलम गाना मेरे दिल के करीब है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह गाना हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगी और यह सभी के दिलों में अपनी जगह बनाएगी।
|
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_34_147534816patna.jpg)
अभिनेत्री नीलम गिरी ने कहा, 'यह गाना बेहतरीन टीम वर्क का परिणाम है। सभी भोजपुरी प्रशंसकों से अपील करती हूं कि इसे हिट बनाएं। इस मौके पर पंजाबी गायक कुंवर विर्क, संगीतकार आर्या शर्मा, डांस डायरेक्टर लक्की विश्वकर्मा भी मौजूद थे। सबने इस गाने की सफलता की उम्मीद जताई और दर्शकों से इसे भरपूर प्यार देने की अपील की।