Edited By Ramanjot, Updated: 04 Aug, 2023 03:06 PM

तेजप्रताप यादव ने कहा, "हमसे बड़ा साधु कोई नहीं है। हम तो रोज़ पूजा-पाठ करते हैं। हम भविष्यवाणी करते हैं कि 2024-25 में बीजेपी का सूपड़ा साफ़ होगा। 2024-25 में बीजेपी का सत्ता से जाना तय है।" उन्होंने कहा कि बिहार सरकार अपने दम पर बिहार में काम कर...
पटनाः राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे व बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव अपने बयानों को लेकर अकसर सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उन्होंने बीजेपी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि 2024-25 में बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा।
तेजप्रताप यादव ने कहा, "हमसे बड़ा साधु कोई नहीं है। हम तो रोज़ पूजा-पाठ करते हैं। हम भविष्यवाणी करते हैं कि 2024-25 में बीजेपी का सूपड़ा साफ़ होगा। 2024-25 में बीजेपी का सत्ता से जाना तय है।" उन्होंने कहा कि बिहार सरकार अपने दम पर बिहार में काम कर रही है।
वहीं, जातीय जनगणना पर हाईकोर्ट के फैसले को लेकर तेजप्रताप ने कहा कि इस मामले में बीजेपी फेल हो गई और महागठबंधन की जीत हुई है। महागठबंधन ने 2024 और 2025 में बीजेपी का सफाया करने की नींव रख दी है।