Edited By Ramanjot, Updated: 11 May, 2025 12:21 PM

गोलीबारी में शहीद हुए मो. इम्तियाज छपरा के गड़खा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के निवासी थे। वे जम्मू से सटी सीमा के बीएसएफ आउटपोस्ट पर तैनात थे। शनिवार को सीमा पार से गोलीबारी हुई, जिसमें मो. इम्तियाज शहीद हो गए। बीएसएफ की तरफ से उनकी शहादत की...
Bihar News: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बावजूद शनिवार देर शाम पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई। इस गोलीबारी में बिहार के BSF सब-इंस्पेक्टर मो. इम्तियाज शहीद हो गए। उन्होंने साथियों की जान बचाते हुए अपने प्राण की आहूति दे दी। मो. इम्तियाज का पार्थिव शरीर आज शाम उनके गांव लाया जाएगा।
गोलीबारी में शहीद हुए मो. इम्तियाज छपरा के गड़खा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के निवासी थे। वे जम्मू से सटी सीमा के बीएसएफ आउटपोस्ट पर तैनात थे। शनिवार को सीमा पार से गोलीबारी हुई, जिसमें मो. इम्तियाज शहीद हो गए। बीएसएफ की तरफ से उनकी शहादत की जानकारी दी गई। बीएसएफ ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से होने वाली गोलीबारी में उन्होंने अपनी बहादुरी का प्रदर्शन किया और साथियों को बचाते हुए कुर्बानी दे दी।
गांव में पसरा मातम
इधर, पिता इम्तियाज की शहादत की सूचना मिलने ही उनका बेटा इमरान तुरंत जम्मू रवाना हो गए। वहीं मो. इम्तियाज के शहीद होने की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया। नारायणपुर के ग्रामीणों ने बताया कि इम्तियाज काफी मिलनसार थे।