Edited By Geeta, Updated: 09 Mar, 2025 01:23 PM

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल (Champions trophy 2025) में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने को तैयार है। बता दें कि, भारत ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची जगह तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे...
IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल (Champions trophy 2025) में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने को तैयार है। बता दें कि, भारत ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची जगह तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं आज भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच फाइनल खेला जाना है।
Ind vs NZ : देश के अलग-अलग हिस्सों में जीत के लिए हवन पूजन
इस मैच में भारत के लिए विराट कोहली (Virat Kohali) , मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarti) का प्रदर्शन काफी अहम होने वाला है। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions trophy 2025 ) के फाइनल मुकाबले में भारत की जीत के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में हवन पूजन किया जा रहा है। बिहार में भी क्रिकेट के चाहने वाले हवन और पूजन कर रहे हैं। क्रिकेट फैंस भारत की जीत की भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं।
Ind vs NZ : रोमांचक होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल
बता दें कि, भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। इस मैच के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। भारत की टीम से रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह मैदान में उतरेंगे। वहीं न्यूजीलैंड टीम- मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी खेलने उतरेंगे।