Edited By Ramanjot, Updated: 01 Jul, 2023 12:43 PM

चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा, "पिछले 4 सालों से शिक्षक बहाली के लिए परेशान शिक्षक अभ्यार्थियों पर डोमिसाइल नीति हटाकर पुरे देश के अभ्यार्थियों पर लागू करना यह बिहार के अभ्यार्थियों को मानसिक प्रताड़ना देने जैसा है ,यह बिहारियों के साथ अन्याय है।
Bihar Teacher Recruitment: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन का विरोध करते हुए शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए फिर से "डोमिसाइल नीति" लागू करने की मांग की है। चिराग ने कहा कि उनकी पार्टी शिक्षक अभ्यर्थियों की हर एक मांग का पूर्ण समर्थन करती है।
चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा, "पिछले 4 सालों से शिक्षक बहाली के लिए परेशान शिक्षक अभ्यार्थियों पर डोमिसाइल नीति हटाकर पुरे देश के अभ्यार्थियों पर लागू करना यह बिहार के अभ्यार्थियों को मानसिक प्रताड़ना देने जैसा है ,यह बिहारियों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश द्वारा उनके निजी स्वार्थ में लिए गए फैसले का मैं और मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) घोर निंदा करती है साथ ही शिक्षक अभ्यार्थियों की हर एक मांग का पूर्ण समर्थन करती है।

चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी इन दिनों प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे है, इसीलिए बिहारियों के भविष्य की चिंता छोड़ विपक्ष के एकजुट करने में लगे है।