Edited By Khushi, Updated: 15 Jul, 2024 12:55 PM

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थी। यह मुलाकात आज यानी सोमवार को पीएम आवास पर हुई।
Ranchi: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थी। यह मुलाकात आज यानी सोमवार को पीएम आवास पर हुई। जेल से रिहा होने और मुख्यमंत्री बनने के बाद यह हेमंत सोरेन की पहली औपचारिक मुलाकात थी।

सीएम हेमंत सोरेन और पीएम मोदी के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच झारखंड के विकास पर चर्चा हुई। ये भी कहा जा रहा है कि सीएम हेमंत ने पीएम मोदी से राज्य के लिए सहयोग मांगा है। सीएम हेमंत ने तीसरी बार पीएम बनने पर मोदी को बधाई दी है। वहीं, इस मुलाकात पर झामुमो ने कहा कि यह शिष्टाचार मुलाकात थी। बताया जा रहा है कि सीएम हेमंत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे।

बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन ने बीते रविवार को पत्नी कल्पना सोरेन के साथ वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ महादेव जी के दर्शन कर राज्यवासियों की सुख, शांति, समृद्धि और स्वस्थ जीवन की कामना की। इस दौरान हेमंत सोरेन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं बनारस आता रहता हूं। मेरा इस शहर से काफी साल पुराना लगाव है। इस शहर को लेकर मेरी आस्था और भक्ति है। यह शहर मुझे काफी पसंद है।
इससे पहले सीएम हेमंत ने शनिवार को कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन के साथ सोनिया से मिलने पहुंचे थे। जेल से रिहा होने के बाद हेमंत सोरेन की ये सोनिया गांधी से पहली मुलाकात है। फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की। दिल्ली के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर हुई इस बैठक के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह भी मौजूद थे।