Edited By Harman, Updated: 13 Jan, 2026 12:56 PM

Jharkhand News: झारखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता, खूंटी के पूर्व सांसद और पद्मभूषण से सम्मानित कड़िया मुंडा को अज्ञात अपराधी द्वारा पुलिस अधिकारी बनकर रंगदारी मांगने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। 80 वर्षीय आदिवासी नेता को इस तरह की धमकी पहली बार...
Jharkhand News: झारखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता, खूंटी के पूर्व सांसद और पद्मभूषण से सम्मानित कड़िया मुंडा को अज्ञात अपराधी द्वारा पुलिस अधिकारी बनकर रंगदारी मांगने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। 80 वर्षीय आदिवासी नेता को इस तरह की धमकी पहली बार मिली है।
कड़िया मुंडा के निजी सहायक ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
कड़िया मुंडा के निजी सहायक डॉ. निर्मल सिंह के अनुसार, मोबाइल नंबर 8208746581 से कड़िया मुंडा के नंबर 9431108685 पर लगातार कॉल आ रहे थे। कॉल करने वाला स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर पैसे की मांग कर रहा था और धमकी भी दे रहा था। डॉ. सिंह ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए पुलिस और मुख्यमंत्री कार्यालय को टैग किया। उन्होंने बताया कि कड़िया मुंडा वर्तमान में अस्वस्थ हैं और इस तरह की धमकी भरी कॉल से वे मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। उन्होंने दोषियों पर सख्त कारर्वाई की मांग की है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि डॉ. सिंह की शिकायत पर रांची के साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और रंगदारी मांगने वाले आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है। ज्ञातव्य है कि कड़िया मुंडा न केवल झारखंड भाजपा के दिग्गज नेता हैं, बल्कि वे लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं और खूंटी से कई बार सांसद रहे हैं। घटना के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में चिंता का माहौल है।