"मैं खुद अपनी निंदा करता हूं...हमने यूं ही ये बातें कह दी थीं", महिलाओं पर दिए आपत्तिजनक बयान पर CM नीतीश ने मांगी माफी

Edited By Swati Sharma, Updated: 08 Nov, 2023 12:05 PM

cm nitish apologizes for his objectionable statement on women

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सदन में महिलाओं को लेकर दिए अपने बयान पर माफ़ी मांगी है। नीतीश कुमार ने कहा कि मेरे बयान का ग़लत मतलब निकाला गया है। मैंने तो महिलाओं की शिक्षा की बात की थी। अगर मेरे बयान से कोई आहत हुआ है तो मैं...

​पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सदन में महिलाओं को लेकर दिए अपने बयान पर माफ़ी मांगी है। नीतीश कुमार ने कहा कि मेरे बयान का ग़लत मतलब निकाला गया है। मैंने तो महिलाओं की शिक्षा की बात की थी। अगर मेरे बयान से कोई आहत हुआ है तो मैं माफी मांगता हूं।

"मैं अपनी खुद निंदा करता हूं"
नीतीश ने आगे कहा कि अगर मेरा बयान किसी को गलत लगा तो मैं माफी मांगता हूं। मेरा बयान महिला उत्थान के संदर्भ में था और उनकी बेहतरी के लिए था। उन्होंने कहा कि हमने यूं ही ये बातें कह दी थीं, मैं अपने शब्द वापस लेता हूं। मैं अपनी खुद निंदा करता हूं। मैं न सिर्फ शर्म कर रहा हूं, बल्कि दुख भी प्रकट कर रहा हूं।

Related Story

Trending Topics

India

201/4

41.2

Australia

199/10

49.3

India win by 6 wickets

RR 4.88
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!