Bihar Teacher: जन्मदिन पर CM नीतीश की सौगात, 59028 विशिष्ट शिक्षकों को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- हर वर्ग का विकास प्राथमिकता

Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Mar, 2025 04:52 PM

cm nitish handed over appointment letters to 59028 special teachers

Bihar Teacher News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज सक्षमता परीक्षा (Competency Exam) उत्तीर्ण 59028 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र (Bihar Teacher Joining Letter) प्रदान किए। इसके बाद उन्होंने कहा कि हमने सभी वर्गों के...

Bihar Teacher News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज सक्षमता परीक्षा (Competency Exam) उत्तीर्ण 59028 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र (Bihar Teacher Joining Letter) प्रदान किए। इसके बाद उन्होंने कहा कि हमने सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किया है। नीतीश कुमार ने शनिवार को यहां मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद' में आयोजित कार्यक्रम में 59 हजार 28 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद अपने संबोधन में कहा, ‘‘हमलोगों ने शुरू से ही सभी वर्गों चाहे हिंदू हों, मुसलमान हों, अगड़ा हों, पिछड़ा हों, अति पिछड़ा हों, दलित हों, महादलित हों उनके उत्थान के लिए कार्य किया है।        

PunjabKesari

महिलाओं के उत्थान के लिए भी कई कार्य किए गए- Nitish Kumar

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए भी कई कार्य किए गए हैं। सभी क्षेत्रों में महिलाएं आगे आ रही हैं। शिक्षक के रूप में बड़ी संख्या में महिलाएं बहाल हुई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज सभी शिक्षकों से कहना चाहता हूं कि वे अच्छे से बच्चों को पढ़ाएं और उनका विकास करें। मैं शिक्षा मंत्री से भी कहना चाहता हूं कि वे शिक्षण कार्य पर निरंतर निगरानी रखें। सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ें। बच्चों को पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा नहीं हो, इसपर सबलोग विशेष ध्यान रखें।'' कुमार ने कहा कि जब हमलोगों को यहां काम करने का मौका मिला तो शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी के लिए कई कदम उठाए गए। शिक्षकों की अत्यधिक कमी होने के कारण वर्ष 2006-07 से पंचायत एवं नगर निकायों के माध्यम से बड़े पैमाने पर नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति की गई, जिनकी कुल संख्या लगभग तीन लाख 68 हजार है। वर्ष 2023 के बाद से सरकारी शिक्षकों की बहाली के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा परीक्षा ली गई जिसमें 28 हजार नियोजित शिक्षक भी परीक्षा उत्तीर्ण कर सरकारी शिक्षक बने।

PunjabKesari

नियोजित शिक्षकों के लिए अलग से ली जाएगी परीक्षा- Nitish Kumar

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि उन्होंने तय किया कि नियोजित शिक्षकों (Employed Teachers) के लिए अलग से परीक्षा ली जाएगी और उन्हें इसके लिए पांच अवसर दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि एक लाख 87 हजार 818 नियोजित शिक्षक प्रथम सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए तथा 66 हजार 143 नियोजित शिक्षक दूसरी सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है। कुमार ने कहा कि आज यहां 100 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है, शेष लोगों को जिलों से नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है। दो सक्षमता परीक्षा में कुल दो लाख 53 हजार 961 नियोजित शिक्षक उत्तीर्ण हुए, जिनकी सरकारी शिक्षक के रूप में बहाली हो गई है। उन्होंने कहा कि अब मात्र 86 हजार नियोजित शिक्षक बचे हुए हैं जो परीक्षा उत्तीर्ण कर जल्द ही सरकारी शिक्षक के रूप में बहाल हो जाएंगे। बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जन्मदिन (Nitish Kumar Birthday) है। वे 74 साल के हो गए हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!