Edited By Ramanjot, Updated: 03 Sep, 2022 03:06 PM

सूत्रों की हवाले खबर मिली है कि 5 सितंबर यानि सोमवार को नीतीश कुमार दिल्ली जाएंगे। 6 सितंबर को सभी विपक्षी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद 7 सितंबर को नीतीश कुमार सोनिया गांधी से मुलाकत करेंगे। बता दें कि इस दौरान नीतीश कुमार 2024 में पीएम मोदी...
पटनाः महागठबंधन की साथ सरकार बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरा पर जा रहे हैं। सूत्रों की हवाले खबर मिली है कि 5 सितंबर यानि सोमवार को नीतीश कुमार दिल्ली जाएंगे। 6 सितंबर को सभी विपक्षी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद 7 सितंबर को नीतीश कुमार सोनिया गांधी से मुलाकत करेंगे। बता दें कि इस दौरान नीतीश कुमार 2024 में पीएम मोदी को घेरने के लिए रणनीति बना सकते हैं।
दरअसल, नीतीश कुमार के इस दौरे को काफी मायनों में खास माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार देश में विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश करने वाले हैं। जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने भी कहा है कि नीतीश कुमार जल्द ही देशभर की विपक्षी पार्टियों को एक साथ लाने के लिए देशव्यापी अभियान पर निकलने वाले हैं।