Jehanabad News: निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर DEO ऑफिस का क्लर्क, 50 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा

Edited By Swati Sharma, Updated: 28 May, 2025 11:10 AM

deo office clerk arrested taking bribe

Jehanabad News: बिहार में विशेष निगरानी इकाई की टीम ने मंगलवार को जहानाबाद जिला शिक्षा कार्यालय के प्रधान सहायक लक्ष्मण यादव को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि परिवादी कौशल किशोर सिंह...

Jehanabad News: बिहार में विशेष निगरानी इकाई की टीम ने मंगलवार को जहानाबाद जिला शिक्षा कार्यालय के प्रधान सहायक लक्ष्मण यादव को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।               

वेतन भुगतान के लिए मांगे थे 50 हजार रुपए

निगरानी के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि परिवादी कौशल किशोर सिंह ने इस वर्ष 26 मई को विशेष निगरानी इकाई से लिखित शिकायत की थी कि जहानाबाद जिला शिक्षा कार्यालय का प्रधान सहायक लक्ष्मण यादव उनके बकाए वेतन और भविष्य निधि के भुगतान के लिए उनसे 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है। निगरानी की टीम ने इस शिकायत के सत्यापन में आरोप को सही पाया। सत्यापन के क्रम में जब निगरानी के एक अधिकारी ने लक्ष्मण यादव से बात की तो उसने कहा कि जब तक रिश्वत की रकम का भुगतान नहीं हो जाता तब तक बकाए वेतन और भविष्य निधि का भुगतान नहीं होगा। इस शिकायत के सत्यापन के बाद विशेष निगरानी इकाई के पुलिस उपाधीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया और उसे जहानाबाद भेजा गया।        

वहीं, मंगलवार को जैसे ही कौशल किशोर ने प्रधान सहायक लक्ष्मण यादव को रिश्वत के रूप में 50 हजार की रकम दी वैसे ही वहां घात लगाए निगरानी की टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। गिरफ्तार प्रधान सहायक को पूछताछ के लिए निगरानी की टीम अपने साथ पटना ले आई है और पूछताछ के बाद उसे निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!