Edited By Swati Sharma, Updated: 22 May, 2025 10:44 AM

Sasaram Crime News: बिहार में बुधवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने एक केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। एक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया कि सासाराम के केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य...
Sasaram Crime News: बिहार में बुधवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने एक केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। एक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया कि सासाराम के केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य मयंक कुमार श्रीवास्तव को एक ठेकेदार से उसके 1.92 लाख रुपए के लंबित बिलों को मंजूरी देने के एवज में 32,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
सीबीआई ने बयान में कहा कि उन्हें गुरुवार को रोहतास के जिला मुख्यालय सासाराम की एक अदालत में पेश किया जाएगा।