Edited By Harman, Updated: 18 Apr, 2025 12:15 PM

बिहार के नालंदा से एक दिल दहला देने वाली वारदात की खबर सामने आई है, दरअसल यहां एक शख्स की बेखौफ अपराधियों ने निर्ममता के साथ हत्या कर दी। घटना के संबंध में बताया गया है कि बदमाशों द्वारा सुखदेव ठाकुर को बेरहमी के साथ पीटा गया और फिर उनके शरीर के...
Nalanda Crime News: बिहार के नालंदा से एक दिल दहला देने वाली वारदात की खबर सामने आई है, दरअसल यहां एक शख्स की बेखौफ अपराधियों ने निर्ममता के साथ हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना राजगीर थाना क्षेत्र सिथौरा गांव की है। मृतक शख्स की पहचान सुखदेव ठाकुर के रूप में हुई है जो कि नाई का काम करता था। घटना के संबंध में बताया गया है कि बदमाशों द्वारा सुखदेव ठाकुर को पहले बेरहमी के साथ पीटा गया और फिर उनके शरीर के अलग-अलग हिस्सों में पांच गोलियां मारी गई हैं। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी शव को वहीं छोड़ फरार हो गए। हालांकि हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका।
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामले की गंभीरता से छानबीन शुरू कर दी।