Edited By Nitika, Updated: 29 Jan, 2024 02:26 PM

बिहार की 6 राज्यसभा सीटों पर चुनाव की घोषणा कर दी गई है। भारत के निर्वाचन आयोग ने नीतीश सरकार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनने के ठाक एक दिन बाद चुनाव का ऐलान किया है। वहीं 27 फरवरी को वोटिंग होगी।
पटनाः बिहार की 6 राज्यसभा सीटों पर चुनाव की घोषणा कर दी गई है। भारत के निर्वाचन आयोग ने नीतीश सरकार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनने के ठाक एक दिन बाद चुनाव का ऐलान किया है। वहीं 27 फरवरी को वोटिंग होगी।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, 8 फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। नामांकन की अंतिम तारीख 15 फरवरी है। नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी, नाम वापसी का समय 20 फरवरी है। वहीं 27 फरवरी को शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। साथ ही रिक्त हो रही सभी 56 सीटों पर 27 फरवरी को ही मतदान करवाए जा रहे हैं।
बता दें कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर रविवार को शपथ ली। यहां राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कुमार के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी एवं प्रेम कुमार और जद (यू) के विजेंद्र यादव एवं श्रवण कुमार ने भी मंत्रिपद की शपथ ली।