Edited By Ramanjot, Updated: 16 Oct, 2023 04:36 PM

बिहार के वैशाली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सिपाही की हत्या करने वाले 2 अपराधियों का एनकाउंटर कर दिया गया है। पुलिस ने घटना के 3 घंटे बाद ही अपराधियों को मार गिराया है।
वैशालीः बिहार के वैशाली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सिपाही की हत्या करने वाले 2 अपराधियों का एनकाउंटर कर दिया गया है। पुलिस ने घटना के 3 घंटे बाद ही अपराधियों को मार गिराया है। दरअसल, आज दोपहर को अपराधियों ने एक सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
बता दें कि सराय थाना क्षेत्र में एक बैंक शाखा के निकट बाइक पर तीन अपराधी लूट का प्रयास करते दिखे। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन सभी की तलाशी लेनी चाही, तो अपराधी बाइक छोड़कर भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने दो अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया। जबकि एक अपराधी ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें सराय थाना क्षेत्र में पदस्थापित अमिताभ कुमार गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।

वहीं घायल पुलिसकर्मी को तत्काल हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर स्थिति में उन्हें एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान में अमिताभ कुमार की मौत हो गई।