Greenfield Expressway: बिहार के विकास को नई रफ्तार, गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे को केंद्र से मंजूरी; इन 8 जिलों को मिलेगा लाभ

Edited By Swati Sharma, Updated: 09 Mar, 2025 02:51 PM

gorakhpur siliguri greenfield expressway will pass through 8 districts of bihar

Greenfield Expressway: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen) ने गोरखपुर-सिलीगुड़ी (Gorakhpur-Siliguri) 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे परियोजना (Greenfield Expressway Project) की स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार (Central government)...

Greenfield Expressway: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen) ने गोरखपुर-सिलीगुड़ी (Gorakhpur-Siliguri) 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे परियोजना (Greenfield Expressway Project) की स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार (Central government) का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक्सप्रेसवे (Expressway) बिहार के परिवहन नेटवर्क को आधुनिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा तथा राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों कुल लंबाई भी बढ़ेगी, जिससे परिवहन व्यवस्था अधिक सशक्त और प्रभावी होगी।       

इन 8 जिलों से होकर गुजरेगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे।। Greenfield Expressway

बिहार में सड़क अवसंरचना को और भी सुद्दढ़ करने की दिशा में केंद्र सरकार (Central government) ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए गोरखपुर-सिलीगुड़ी 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressway) परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। उक्त एक्सप्रेसवे कुल 568 किलोमीटर लंबा होगा, जिसमें से 417 किलोमीटर यानी 73 प्रतिशत से अधिक का निर्माण बिहार में किया जाएगा। मंत्री ने बताया कि इस परियोजना की कुल लागत 37,645 करोड़ निर्धारित की गई है, जिसमें बिहार के हिस्से की लागत 27,552 करोड़ अनुमानित है। एक्सप्रेसवे को 120 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति के लिए डिजाइन किया गया है जिससे आमजनों को सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा। उक्त ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बिहार के 8 जिले; पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिलों से होकर गुजरेगी। उक्त एक्सप्रेसवे राज्य के 39 प्रखंडों और 313 गांवों से होकर गुजरेगा, जिससे आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा। 

उत्तर बिहार में होंगे आर्थिक विकास के नए अवसर पैदा 

साथ ही, उत्तर बिहार में आर्थिक विकास के नए अवसर पैदा होंगे। इसके अलावा, इस परियोजना के अंतर्गत गंडक नदी पुल और कोसी नदी पुल पर आवश्यक रिअलाइनमेंट करने का भी योजना प्रस्तावित है। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा यह आग्रह किया गया था कि बेतिया, मोतिहारी, दरभंगा और मधुबनी जैसे निकटवर्ती जिला मुख्यालयों को भी इस एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाए। इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए एनएचएआई ने इन जिलों को एक्सप्रेसवे (Expressway) से जोड़ने के लिए स्पर कनेक्टिविटी विकसित करने की भी मंजूरी दे दी है । 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!