Edited By Ramanjot, Updated: 11 Sep, 2025 01:55 PM

प्राप्त जानकारी के अनुसार, महारानी बाथरूम में फिसलकर गिर गई थीं, जिसके चलते उन्हें ब्रेन हेमरेज और ब्लड क्लॉटिंग की गंभीर समस्या हो गई है। गिरने के बाद उन्हें तुरंत परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां न्यूरोलॉजी विशेषज्ञों की टीम उनका इलाज कर रही है।...
Kamsundari Devi: बिहार में दरभंगा महाराज कामेश्वर सिंह की धर्मपत्नी और दरभंगा राजघराने की प्रतिष्ठित महारानी कामसुंदरी देवी (95) की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वे फिलहाल आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
बाथरूम में फिसलकर गिर गई थीं महारानी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महारानी बाथरूम में फिसलकर गिर गई थीं, जिसके चलते उन्हें ब्रेन हेमरेज और ब्लड क्लॉटिंग की गंभीर समस्या हो गई है। गिरने के बाद उन्हें तुरंत परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां न्यूरोलॉजी विशेषज्ञों की टीम उनका इलाज कर रही है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उनकी स्थिति गंभीर, लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है। उम्र अधिक होने के कारण चिकित्सकों की टीम पूरी सतकर्ता के साथ इलाज में जुटी हुई है।
दरभंगा राजपरिवार और स्थानीय जनता में चिंता का माहौल
महारानी कामसुंदरी देवी को लेकर पूरे दरभंगा राजपरिवार और स्थानीय जनता में चिंता का माहौल है। लोग उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर शुभचिंतकों की ओर से प्रार्थनायें की जा रही हैं। महारानी कामसुंदरी देवी न केवल दरभंगा राजघराने की एक सम्मानित सदस्य रही हैं, बल्कि उन्होंने कई सामाजिक और शैक्षणिक कार्यों में भी सक्रिय भागीदारी निभाई है। वे दशकों से मिथिला क्षेत्र की सांस्कृतिक और सामाजिक धरोहर की संवाहक रही हैं।