Edited By Ramanjot, Updated: 21 Sep, 2023 01:16 PM

सीबीआई ने बताया कि मनदीप कपूर, मनोज पांडे, और डॉ. पी एल बंकर के खिलाफ भी मुकदमा चलाने की इजाजत मिल गई है। जबकि पिछली बार CBI की तरफ से कोर्ट को बताया कि इस मामले में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए गृह मंत्रालय से इजाजत मिल चुकी है।
पटनाः नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद, और राबड़ी समेत 17 लोगों के खिलाफ दाखिल सीबीआई की चार्जशीट पर संज्ञान लेने के मामले में गुरुवार को होने वाली सुनवाई टल गई है। अब राऊज एवेन्यू कोर्ट में कल यानि शुक्रवार को सुनवाई होगी। वहीं रेलवे के तीन अधिकारियों के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी गृह मंत्रालय से मिल चुकी है।
CBI ने 3 जुलाई को दाखिल की थी नई चार्जशीट
सीबीआई ने बताया कि मनदीप कपूर, मनोज पांडे, और डॉ. पी एल बंकर के खिलाफ भी मुकदमा चलाने की इजाजत मिल गई है। जबकि पिछली बार CBI की तरफ से कोर्ट को बताया कि इस मामले में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए गृह मंत्रालय से इजाजत मिल चुकी है। CBI के वकील ने कहा था कि मामले में बाकी तीन अधिकरियों के खिलाफ सेक्शन एक हफ्ते में मिल जाएगा। 3 जुलाई को सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में नई चार्जशीट दाखिल की थी।
दरअसल, 2004 से 2009 के बीच रेलमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल के दौरान लैंड फॉर जॉब घोटाला हुआ था। मामले में CBI ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, लालू राबड़ी और तीन रेलवे के अधिकारियों समेत 17 को आरोपी बनाया है।