Mehndi Designs for Legs: प्री-वेडिंग शूट से लेकर मंडप तक – हर लुक के लिए परफेक्ट हैं ये मेहंदी डिज़ाइंस

Edited By Ramanjot, Updated: 01 May, 2025 08:08 AM

mehndi designs for legs

बिहार की शादियों में जहां लाज-शरम के पीछे छुपा होता है दुल्हन का निखरता रूप, वहीं उसके पैरों की मेहंदी बिखेरती है सौंदर्य का ऐसा जादू कि पिया जी भी पांव चूमने को मजबूर हो जाएं।

Mehndi Designs for Legs: बिहार की शादियों में जहां लाज-शरम के पीछे छुपा होता है दुल्हन का निखरता रूप, वहीं उसके पैरों की मेहंदी बिखेरती है सौंदर्य का ऐसा जादू कि पिया जी भी पांव चूमने को मजबूर हो जाएं। पटना से लेकर पूर्णिया तक, हर कोने में इस सीजन ब्राइडल Leg Mehndi Designs का जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। पारंपरिक परिधान हो या मॉडर्न लुक, इन डिज़ाइनों से सजी दुल्हन के पैर बन जाते हैं आकर्षण का केंद्र। 2025 की ये लेटेस्ट डिज़ाइन्स सिर्फ मेहंदी नहीं, दुल्हन की आत्मा की झलक हैं – जो शादी के हर पल को और भी यादगार बना देती हैं। तो आइए जानें वो 5 ट्रेंडिंग Leg Mehndi Designs, जो इस साल हर दुल्हन की पहली पसंद बन चुके हैं।

1. Arabic Fusion Design | Arabic Mehndi for Feet

अरबी शैली की मोटी बेलें और भारतीय पारंपरिक पैटर्न का मेल इस डिज़ाइन को खास बनाता है। खासतौर पर पटना और भागलपुर की दुल्हनों में यह डिज़ाइन बेहद लोकप्रिय हो रहा है।

PunjabKesari

2. Mandala Magic | Beautiful Feet Mehndi

पैरों के बीचोंबीच बना मंडला डिज़ाइन और उसके चारों ओर सिंपल पैटर्न एक शाही एहसास देता है। बिहार में हो रही डेस्टिनेशन वेडिंग्स में ये डिज़ाइन सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है।

PunjabKesari

3. Peacock Pattern Perfection | Bridal Foot Mehndi Ideas

मोर के पंखों की नाजुकता जब पैरों पर उतरती है, तो वो कला का जीवंत नमूना लगती है। सासाराम और गया में इस डिज़ाइन की डिमांड लगातार बढ़ रही है।

PunjabKesari

4. Minimalist Magic for Modern Brides | Mandala Leg Mehndi

अगर आप सिंपल मगर स्टाइलिश पसंद करती हैं, तो यह डिज़ाइन आपके लिए है। पतली रेखाएं, सिंपल बेलें और एंकल के चारों ओर डिटेलिंग इसे ट्रेंडी बनाती है।

PunjabKesari

5. Bridal Royal Full Leg Design | Simple Mehndi for Bride

दूल्हे का नाम छुपा हो और पैर की एड़ी तक फैला डिज़ाइन हो, तो बात ही कुछ और है। पूर्णिया और दरभंगा की दुल्हनों में इस तरह की फुल लेग मेहंदी खास पसंद की जा रही है।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!