Edited By Ramanjot, Updated: 18 Aug, 2025 11:22 AM

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि मृत चालाक की पहचान रविन्द्र यादव (38) के रुप में हुई है और वह कहलगांव क्षेत्र के रानीपुर लघरिया गांव का रहने वाला था। हादसे के समय वह झारखंड के मिर्जाचौकी से ट्रक में गिट्टी लादकर भागलपुर की ओर जा रहा था। तभी...
Bhagalpur Road Accident: बिहार में भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र में घोघा-बौंसी मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर अचानक गड्डे में पलट गया। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि मृत चालाक की पहचान रविन्द्र यादव (38) के रुप में हुई है और वह कहलगांव क्षेत्र के रानीपुर लघरिया गांव का रहने वाला था। हादसे के समय वह झारखंड के मिर्जाचौकी से ट्रक में गिट्टी लादकर भागलपुर की ओर जा रहा था। तभी महेशपुर गांव के पास ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्डे में पलट गई।
इस हादसे में ट्रक चालक रविन्द्र यादव गाड़ी के नीचे काफी समय तक दबा रहा जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृत चालक के शव को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।