पहले किया अपहरण...फिर मांगी 10 लाख की फिरौती, नहीं मिली तो 15 साल के बच्चे को उतारा मौत के घाट

Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Apr, 2025 11:22 AM

in bihar a student was killed when he did not receive the ransom of rs 10 lakh

Bettiah Crime News: बिहार में पश्चिमी चंपारण के शिकारपुर थाना क्षेत्र के मल्दहिया गांव से शनिवार को अपहृत 15 वर्षीय किशोर इम्तियाज अली की हत्या (15 year old Teenager Murdered) कर दी गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।...

Bettiah Crime News: बिहार में पश्चिमी चंपारण के शिकारपुर थाना क्षेत्र के मल्दहिया गांव से शनिवार को अपहृत 15 वर्षीय किशोर इम्तियाज अली की हत्या (15 year old Teenager Murdered) कर दी गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।              

पहले किया अपहरण...फिर की हत्या

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि 12 अप्रैल को टीसी के लिए घर से निकले इम्तियाज अली का अपहरण कर लिया गया था। घटना के दिन ही उसकी मां के मोबाइल पर अज्ञात अपराधियों ने मैसेज कर दस लाख की फिरौती की मांग की थी। घटना के बाद उसकी मां मिसरुन खातून के आवेदन पर शिकारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई । इधर, घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की थी और अपहृत की बरामदगी के लिए विशेष जांच दल का गठन भी किया था। लेकिन घटना के चार दिन बाद इम्तियाज का शव रामनगर थाना क्षेत्र के तौलहा रेलवे लाइन के समीप मिला है। पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा भेज दिया है।                   

'घटना में शामिल अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे'

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा भेज दिया गया है। घटना में शामिल अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे। छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!