बिहार: उपेंद्र कुशवाहा ने किया नीतीश कुमार की पार्टी JDU से अलग होने का ऐलान

Edited By Nitika, Updated: 20 Feb, 2023 02:42 PM

kushwaha announces separation from jdu

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज से एक नई राजनीतिक पारी शुरू हो रही है। कुछ को छोड़कर जद (यू) में हर कोई चिंता व्यक्त कर रहा था ... निर्वाचित सहयोगियों के साथ बैठक हुई और निर्णय लिया गया

 

 

पटनाः उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज से एक नई राजनीतिक पारी शुरू हो रही है। कुछ को छोड़कर जद (यू) में हर कोई चिंता व्यक्त कर रहा था ... निर्वाचित सहयोगियों के साथ बैठक हुई और निर्णय लिया गया ... नीतीश कुमार ने शुरुआत में अच्छा किया लेकिन अंत में जिस रास्ते पर उन्होंने चलना शुरू किया, वह उनके और बिहार के लिए बुरा है।

कुशवाहा ने कहा कि सीएम अपनी मनमर्जी नहीं कर रहे हैं, वे अब अपने आसपास के लोगों के सुझाव के अनुसार काम कर रहे हैं। वह आज अपने दम पर कार्रवाई करने में असमर्थ हैं क्योंकि उन्होंने कभी उत्तराधिकारी बनाने का प्रयास नहीं किया...अगर नीतीश कुमार ने उत्तराधिकारी चुना होता, तो उन्हें एक के लिए पड़ोसियों की ओर देखने की जरूरत नहीं होती। 

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमने एक नई पार्टी- राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाने का फैसला किया है। यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। मुझे इसका राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। पार्टी कर्पूरी ठाकुर की विरासत को आगे बढ़ाएगी। राजद के साथ हुए समझौते को खारिज करने की दिशा में काम करेंगे।

कुशवाहा की बड़ी बातेंः-

  • अंत भला तो सब भला नहीं हुआ
  • लालू परिवार के लिए काम कर रहे हैं
  • JDU के लिए आज का समय ठीक नहीं
  • बिहार की जनता को नीतीश से उम्मीद थी
  • CM नीतीश के समर्पण से दुख
  • बिहार को बर्बाद करने वाले के साथ नहीं रहेंगे
  • बिहार की बर्बादी को बैठकर नहीं देख सकते
  • बिहार की बेहतरी के लिए कड़ा फैसला लिया
  • तेजस्वी को विरासत सौंपना चाहते हैं नीतीश
  • लालू परिवार के हित में काम कर रहे हैं नीतीश
  • आज से नई राजनीतिक पारी की शुरुआत
  • अंत बुरा तो सब बुरा हो गया
  • CM नीतीश अब खुद निर्णय नहीं ले रहे

Trending Topics

India

185/5

35.1

Australia

269/10

49.0

India need 85 runs to win from 14.5 overs

RR 5.27
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!