Edited By Swati Sharma, Updated: 17 Sep, 2025 04:41 PM

Saharsa Crime News: बिहार के सहरसा जिले से एक दिल-दहला देने वाला सामने आया है, जहां पर एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...
Saharsa Crime News: बिहार के सहरसा जिले से एक दिल-दहला देने वाला सामने आया है, जहां पर एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र के गोरपारा गांव का है। मृतक की पहचान गोरपारा गांव निवासी महेश्वर झा (55) के रूप में हुई है। मृतक अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहता था। दो दिन पहले ही वह अपने गांव गोरपारा लौटा था। बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात अपराधियों ने बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक के गर्दन और छाती में गोली मारी गई थी।
इलाके में दहशत का माहौल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।