Edited By Nitika, Updated: 16 Sep, 2022 01:28 PM

सीबीआई कोर्ट ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दे दिया है। अब लालू यादव सिंगापुर जाकर अपना किडनी ट्रांसप्लांट करवा सकेंगे।
पटनाः सीबीआई कोर्ट ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दे दिया है। अब लालू यादव सिंगापुर जाकर अपना किडनी ट्रांसप्लांट करवा सकेंगे। दरअसल, पासपोर्ट रिलीज के लिए लालू ने सीबीआई की विशेष अदालत में याचिका दायर की थी, जिस पर अब फैसला आ गया है। |
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव कई बीमारियों से पीड़ित हैं, जिनमें किडनी फेफड़े में गंभीर संक्रमण, मधुमेह, रक्तचाप शामिल हैं। इसी के चलते वह जल्द किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर जा सकते है। स्पेशल सीबीआई कोर्ट द्वारा पासपोर्ट रिलीज की अनुमति मांगी जा चुकी है। साथ ही इसकी सुनवाई 16 सितंबर को होने वाली है।
ये भी पढ़ेंः- किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जल्द सिंगापुर जा सकते है लालू यादव, पासपोर्ट रिलीज को लेकर 16 को होगी सुनवाई
इसलिए सिंगापुर जाना चाहते है लालू यादव
लालू की बेटी रोहिणी आचार्य अपने पति के साथ सिंगापुर में रहती हैं तो लालू के लिए यह सुविधाजनक होगा। वहीं सिंगापुर में जितने लोगों की किडनी ट्रांसप्लांट की जाती है, उसका सक्सेस रेशियो 94.88% काफी अच्छा है और भारत में किडनी ट्रांसप्लांट का सक्सेस रेशियो 90 फीसदी है।