Edited By Nitika, Updated: 13 Jan, 2023 09:31 AM

वरिष्ठ नेता और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव के निधन पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक जताते हुए कहा कि उनके आपसी मतभेदों के बाद भी कभी कड़वाहट नहीं पैदा हुई।
पटना/नई दिल्लीः वरिष्ठ नेता और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव के निधन पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक जताते हुए कहा कि उनके आपसी मतभेदों के बाद भी कभी कड़वाहट नहीं पैदा हुई।
लालू प्रसाद ने सिंगापुर में अपने अस्पताल के बिस्तर से एक वीडियो बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि अभी सिंगापुर में रात्रि के समय अस्पताल में शरद भाई के जाने का दुखद समाचार मिला। बहुत बेबस महसूस कर रहा हूं। आने से पहले मुलाक़ात हुई थी और कितना कुछ हमने सोचा था समाजवादी व सामाजिक न्याय की धारा के संदर्भ में। शरद भाई...ऐसे अलविदा नही कहना था। भावपूर्ण श्रद्धांजलि!
बता दें कि लालू यादव अभी गुर्दा प्रत्यारोपण सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। शरद यादव को बड़ा भाई बताते हुए प्रसाद ने दिवंगत नेता के साथ अपने पुराने जुड़ाव को याद किया। राजद प्रमुख ने कहा, ‘‘कई मौकों पर, शरद यादव और मैं आपस में लड़े। लेकिन हमारी असहमति कभी भी कड़वाहट का कारण नहीं बनी।''