Edited By Ramanjot, Updated: 29 Oct, 2020 02:41 PM
बिहार का मनिहारी विधानसभा सीट (Manihari Assembly Seat) कटिहार लोकसभा के तहत आता है। वर्तमान में मनिहारी सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। 1957 में मनिहारी सीट पर हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी कैंडिडेट पार्बती देवी ने जीत हासिल की थी।