Edited By Nitika, Updated: 17 Jun, 2022 01:39 PM
सेना में 4 साल की संक्षिप्त अवधि के लिए संविदा पर बहाली की‘अग्निपथ'योजना के विरोध में बिहार के 22 जिलों में छात्र-युवाओं का उत्पात बेबस और लाचार प्रशासन के आगे लगातार तीसरे दिन भी जारी है। इस दौरान रेलवे को मुख्य रूप से निशाना बनाते हुए...
पटनाः सेना में 4 साल की संक्षिप्त अवधि के लिए संविदा पर बहाली की‘अग्निपथ'योजना के विरोध में बिहार के 22 जिलों में छात्र-युवाओं का उत्पात बेबस और लाचार प्रशासन के आगे लगातार तीसरे दिन भी जारी है। इस दौरान रेलवे को मुख्य रूप से निशाना बनाते हुए प्रदर्शनकारियों ने आठ ट्रेनों में आग लगा दी है।

अग्निपथ योजना के खिलाफ सेना में भर्ती के अभ्यर्थी और विभिन्न छात्र संगठनों से जुड़े युवा शुक्रवार को सुबह से ही सड़क और रेल पटरियों पर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं । प्रदर्शनकारियों ने समस्तीपुर और लखीसराय में दो-दो तथा पटना, भोजपुर, वैशाली और सुपौल में एक-एक ट्रेन के कई डिब्बों में आग लगा दी है। वहीं, बक्सर और नालंदा जिले में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे पटरियों पर भी आगजनी कर यातायात को ठप कर दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के बेतिया स्थित आवास पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया। इसमें कम से कम एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

इसी बीच बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के बेतिया स्थित आवास पर उपद्रवी छात्रों ने हमला किया। रेणु देवी के बेटे ने बताया, "बेतिया में हमारे आवास पर हमला हुआ था। हमें बहुत नुकसान हुआ। रेणु देवी पटना में हैं।"

Live Updates:-
- लखीसराय में ट्रेन में आगजनी के बाद एक शख्स की अस्पताल में मौत हो गई।
- अग्निपथ स्कीम के विरोध में बेतिया में विरोध, प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन के इंजन में लगाई आग
- आरा में अग्निपथ योजना के विरोध में विधायक मनोज मंजिल धरना पर बैठे हैं
- अग्निपथ योजना के विरोध में समस्तीपुर में बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगाई गई
- लखीसराय स्टेशन पर अग्निपथ योजना का विरोध किया गया। ट्रेन में तोड़फोड़ भी की गई
- अग्निपथ योजना पर भाजपा और जदयू में तकरार जारी, JDU ने स्कीम पर पुनर्विचार करने की मांग उठाई
- अग्निपथ स्कीम के खिलाफ प्रदर्शन, बिहार के मोतिहारी में 23 लोग अरेस्ट
- लखीसराय भाजपा कार्यालय में भी तोड़फोड़
- लखीसराय आउटर सिग्नल पर खड़ी जनसेवा एक्सप्रेस को छात्रों ने किया आग के हवाले
- भागलपुर -कहलगांव रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने डाउन हावड़ा जयनगर ट्रेन के परिचालन को बाधित किया
- आरा में कुल्हड़िया स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन में उपद्रवियों ने लगाई आग
- पटना में दिन दयाल उपाध्याय मेन लाइन पर आगजनी कर परिचालन को किया बाधित

वहीं बिहार के कई जिलों के रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ के कारण शुक्रवार को भी दर्जनों रेलगाड़ियां प्रभावित रही। इसी के चलते रेलवे ने नंबर जारी किया है। पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के अनुसार, हिंसा पर उतारू प्रदर्शनकारियों ने सुपौल, पटना के दानापुर, भोजपुर के कुलहड़यिा तथा वैशाली के हाजीपुर में सवारी रेलगाड़ी में आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन परिसर में भी जमकर उत्पात मचाया और वहां खड़े वाहनों, फर्नीचर और दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया ।