Edited By Swati Sharma, Updated: 19 Apr, 2025 02:33 PM

नई दिल्ली/पटना: भारतीय वायु सेना की विशिष्ट ‘सूर्य किरण एरोबैटिक टीम' (Surya Kiran Aerobatic Team) नौ हॉक एमके-132 जेट विमानों के जरिए 23 अप्रैल को ‘शौर्य दिवस' पर गंगा नदी के तट पर हैरतअंगेज करतब (Air Show) दिखाएंगे। इस दिन बिहार के स्वतंत्रता...
नई दिल्ली/पटना: भारतीय वायु सेना की विशिष्ट ‘सूर्य किरण एरोबैटिक टीम' (Surya Kiran Aerobatic Team) नौ हॉक एमके-132 जेट विमानों के जरिए 23 अप्रैल को ‘शौर्य दिवस' पर गंगा नदी के तट पर हैरतअंगेज करतब (Air Show) दिखाएंगे।
इस दिन बिहार के स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह द्वारा 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान दिखाए गए पराक्रम का जश्न मनाया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि अपने प्रतिष्ठित लाल एवं सफेद ‘हॉक एमके-132' जेट विमानों और ‘एयरो इंडिया' एवं ‘वायुसेना दिवस' में अपने शानदार ‘एयर शो' के लिए मशहूर ‘सूर्य किरण एरोबैटिक टीम' (एसकेएटी) बिहार की राजधानी में ‘‘पहली बार'' करतब दिखाएगी।
प्रयागराज में जन संपर्क अधिकारी (रक्षा), ग्रुप कैप्टन समीर गंगाखेडकर ने कहा, ‘‘नौ विमान आसमान में करतब दिखाएंगे।''