पटना जंक्शन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, एक दिन में 6 मोबाइल चोर पकड़े गए

Edited By Ramanjot, Updated: 19 Apr, 2025 10:03 PM

rpf action patna railway station

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम ने शनिवार को इंस्पेक्टर शंकर अजय पटेल के नेतृत्व में पटना जंक्शन पर सघन छापेमारी अभियान चलाया।

पटना:रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम ने शनिवार को इंस्पेक्टर शंकर अजय पटेल के नेतृत्व में पटना जंक्शन पर सघन छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान कई संदिग्ध इलाकों में तलाशी लेकर कुल छह शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से कुल छह एंड्रॉइड स्मार्टफोन, 634 रुपये नकद, ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड भी बरामद किए गए।

बुकिंग काउंटर और प्लेटफॉर्म से चार गिरफ्तार

आरपीएफ टीम ने बुकिंग काउंटर, प्लेटफार्म संख्या 4 और करबिगहिया क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर चार शातिर चोरों को पकड़ा, जिनके पास से चार स्मार्टफोन बरामद हुए। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान चंदन पासवान (कमला नेहरू नगर), नारायण साव (भोजपुर), संदीप कुमार (रामकृष्ण नगर), और बबलू साहनी (मनिगाछी, दरभंगा) के रूप में हुई। सभी को पूछताछ के बाद जीआरपी के हवाले कर दिया गया, जिन्होंने बाद में इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

ट्रेन में चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया अपराधी

प्लेटफॉर्म संख्या एक पर खड़ी ट्रेन संख्या 12742 में एक चोर यात्रियों का सामान चुराकर भागने की कोशिश कर रहा था। आरपीएफ ने मनीष कुमार (सालिमपुर अहरा निवासी) को रंगे हाथ पकड़ लिया। उसके पास से एक स्मार्टफोन, 634 रुपये नकद, ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड बरामद हुआ।

महावीर मंदिर के पास एक और गिरफ्तारी

महावीर मंदिर के पीछे से काशी गिरी (मनोकामना घाट, वाराणसी निवासी) को चार एंड्रॉइड फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई के बाद उसे भी जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया।

छापेमारी में आरपीएफ की विशेष टीम शामिल

इस पूरे ऑपरेशन में इंस्पेक्टर शंकर अजय पटेल के साथ-साथ सत्येंद्र कुमार, के.के. कनक, विपिन कुमार चतुर्वेदी, संदीप गौतम और अन्य जवानों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!