"पूरे बिहार के उत्थान में लगे हुए हैं नीतीश कुमार", मंत्री श्रवण कुमार ने कहा- 1 लाख 2 हजार महिलाओं को दी जा रही विशेष सहायता

Edited By Swati Sharma, Updated: 15 Dec, 2024 11:57 AM

nitish kumar is engaged in the development of entire bihar shravan kumar

बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे बिहार के उत्थान में लगे हुए हैं। शनिवार को पटना महानगर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन पटना महानगर के जिलाध्यक्ष जनाब आसिफ कमाल की...

पटना: बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे बिहार के उत्थान में लगे हुए हैं। शनिवार को पटना महानगर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन पटना महानगर के जिलाध्यक्ष जनाब आसिफ कमाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

1 लाख 2 हजार महिलाओं को विशेष सहायता दी जा रही: श्रवण कुमार
इसका उद्घाटन करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे बिहार के उत्थान में लगे हुए हैं। 10 लाख 63 हजार महिलाओं का जीविका समूह बनाया गया है। 1 लाख 2 हजार महिलाओं को विशेष सहायता दी जा रही है और उनको सरकार की ओर से जीविकोपार्जन के लिए 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि दी गई है। तालाब के रख-रखाव के लिए के लिए एवं बकरी पालन के लिए आर्थिक सहायता सरकार की ओर से प्रदान की जा रही है। सरस मेला में पहली बार बिहार के महिला उद्यमियों को स्टॉल लगाने में प्राथमिकता दी गई है ताकि महिला उद्यमियों के सामानों की बिक्री हो सके।        

आजादी मिलने के उपरांत दलितों के वोट लेकर कुछ लोग सिर्फ...: श्याम रजक
सभा को संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा कि डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ने दलितों के सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक उत्थान के लिए अनेकों काम किया। आजादी मिलने के उपरांत दलितों के वोट लेकर कुछ लोग सिर्फ सरकार बनाने के लिए वोट बैंक के रूप में दलितों का इस्तेमाल करती थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शासनकाल के 20 वर्षों में सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से स्थान के लिए पंचायत में आरक्षण दिया पढ़ाई के लिए अंबेडकर छात्रावास का निर्माण कर शैक्षणिक उत्थान का कार्य किया। आर्थिक उत्थान के लिए उद्यमी योजना बनाकर सशक्त बनाया।

बिहार सरकार ने अनेक कल्याणकारी कार्यक्रम चलाए: राजीव रंजन
जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 वर्षों के शासनकाल में समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए अद्वितीय काम हुआ है। खासकर महिलाओं के उत्थान के लिये के लिए नीतीश कुमार ने देश स्तर पर मॉडल स्थापित किया है। समाज के वंचित तबके अत्यंत पिछड़ा, दलित और महादलित के सशक्तिकरण के लिए बिहार सरकार ने अनेक कल्याणकारी कार्यक्रम चलाए हैं। आजादी के बाद का नीतीश कुमार का यह सर्वश्रेष्ठ कार्यकाल है। जदयू के प्रदेश के उपाध्यक्ष सह विधान पार्षद रविंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पार्टी की प्राथमिक इकाई पंचायत और वार्ड को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के साथ समाज के वंचित, पीड़ित, अनुसूचित जाति, अति पिछड़ा के सात अकलियत भाइयों के घरों एवं टोलों के बीच जाना होगा, जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ राज्य के तमाम लाभुकों को मिले आने वाले दिनों में पार्टी अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगी जिस पार्टी की प्राथमिक इकाई संगठन जिला मजबूत हो सके।       

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!